Football:’जो हम चाहते हैं वह नहीं मिल रहा’, कतर से हार के बाद फूटा टीम इंडिया के कोच स्टिमैक का गुस्सा – Team India Football Coach Igor Stimac Angry After The Defeat From Qatar Says We Are Not Getting What We Want
इगोर स्टिमैक
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारतीय फुटबॉल टीम को फीफा विश्व कप 2026 के क्वालिफायर के दूसरे राउंड में कतर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। सोमवार (21 नवंबर) को भुवनेश्वर में टीम इंडिया 0-3 से हार गई। भारत को अब एशियन कप में उतरना है। वहां उसका पहला मुकाबला मजबूत ऑस्ट्रेलिया की टीम से होना है। एशियन कप की तैयारी के बारे में जब कोच इगोर स्टिमैक से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम जो मांग रहे हैं वह नहीं मिल रहा है। ऐसे में हमसे नतीजों के बारे में बात पूछिए।
स्टिमैक ने कहा कि वह दोहा में आगामी एशियाई कप को एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट नहीं मानेंगे क्योंकि टीम उचित राष्ट्रीय शिविर के बिना इस टूर्नामेंट में उतरेगी। स्टिमैन की यह टिप्पणी अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) को परेशान कर सकती है। स्टिमैक 12 जनवरी से शुरू होने वाले एशियन कप से पहले कम से कम से चार सप्ताह का राष्ट्रीय शिविर चाहते थे, लेकिन इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का पहला चरण 29 दिसंबर तक चलने के कारण ऐसा होना मुश्किल है। क्लब अपने खिलाड़ियों को लंबे प्रशिक्षण के लिए टीम से बाहर नहीं जाने देना चाहते हैं। भारत का सामना 13 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया से होगा। टीम इंडिया के ग्रुप में उज्बेकिस्तान और सीरिया भी है।
‘भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए गर्व के साथ जाऊंगा’
स्टिमैक ने स्पष्ट रूप से कहा, “हमें वह नहीं मिला जो हम चाहते थे। मैं बहुत स्पष्ट था, आप मुझे समय दें और मैं आपके लिए परिणाम दे सकता हूं। समय के बिना परिणाम या उसके जैसी किसी भी चीज के बारे में न पूछें। बस इसे भूल जाएं। मैं अपने खिलाड़ियों के साथ भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए गर्व के साथ दोहा जाऊंगा। हम सब कुछ करने जा रहे हैं लेकिन हमारे पास काम करने के लिए समय नहीं है, तैयारी के लिए 12-13 दिन कुछ भी नहीं हैं।”
स्टिमैक ने कहा कि ज्यादातर देश एशियाई कप के लिए लंबे शिविरों के साथ अच्छी तरह से तैयार होकर आएंगे। उन्होंने कहा, “हम उज्बेकिस्तान का सामना करने जा रहे हैं जो छह सप्ताह तक तैयारी करेगा। मैं ऑस्ट्रेलिया को ऐसी टीम नहीं मानता जिसे हम हरा सकते हैं, वे कतर से बेहतर हैं। वे हमारी लीग से बाहर हैं, लेकिन हम कोशिश करने जा रहे हैं।”
फीफा विश्व कप 2026 का क्वालिफायर ज्यादा महत्वपूर्ण
राष्ट्रीय टीम को एशियाई कप की तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल रहा है। ऐसे में स्टिमैक ने कहा कि एशियन कप अब उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण टूर्नामेंट नहीं है। उन्होंने कहा, “हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज विश्व कप क्वालीफायर है। यह जानते हुए कि हमें एशियाई कप के लिए पर्याप्त समय नहीं मिलेगा और मैं एशियाई कप को हमारे लिए इतना महत्वपूर्ण टूर्नामेंट नहीं मानता। मैं वहां अपने खिलाड़ियों को घायल नहीं करना चाहता। मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि हम विश्व कप क्वालिफायर में अपने ग्रुप में ज्यादा से ज्यादा अंक प्राप्त करें। इससे हमें तीसरे दौर में पांच-छह घरेलू मैच मिलेंगे और यभारतीय फुटबॉल के लिए बहुत बड़ी बात होगी।”