सिनेमा जगत से हर रोज कोई न कोई बड़ी खबर सामने आती है। मनोरंजन इंडस्ट्री से जुड़े सितारे रोजाना किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। कोई अपनी आने वाली फिल्मों की रिलीज को लेकर, तो कोई अपनी निजी जिंदगी को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहता है। ऐसे में फिल्मी रैप के जरिए हम आपको दिन भर की मनोरंजन की 10 बड़ी खबरों की जानकारी देते हैं। तो चलिए जानते हैं कि आज मनोरंजन जगत में क्या कुछ हुआ…
साउथ के दिग्गज अभिनेता महेश बाबू फैंस के बीच काफी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग रखते हैं। इन दिनों अभिनेता अपनी आगामी फिल्म ‘गुंटूर कारम’ को लेकर लगातार सुर्खियां बटोरते नजर आ रहे हैं। श्रीनिवास के साथ महेश बाबू की ‘फिल्म गुंटूर कारम’ विभिन्न अफवाहों के साथ फैंस के बीच चर्चा में चल रही है। जब से फिल्म की घोषणा हुई है तब से यह विवादों में घिरी नजर आ रही है। अब खबर आ रही है कि ‘गुंटूर कारम’ के सिनेमैटोग्राफर पीएस विनोद ने फिल्म छोड़ दी है।
Guntur Kaaram: महेश बाबू की ‘गुंटूर कारम’ के सिनेमैटोग्राफर पीएस विनोद ने छोड़ी फिल्म? वजह का भी किया खुलासा
बार्बी का लोगों को लंबे समय से इंतजार था। दुनिया भर के सिनेमाघरों में यह फिल्म राज तो कर रही है, लेकिन इसके साथ विवाद भी जुड़ गया है। कंटेंट की वजह से फिल्म को कई देशों में प्रतिबंध का सामना करना पड़ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही पाकिस्तान के इस्लामाबाद में इस पर प्रतिबंध लगाने पर विचार किया गया है। इसके पीछे की वजह LGBTQ+ विषय को बताया जा रहा है। वहीं, कई चरमपंथियों द्वारा इसका विरोध करने के कारण, पाकिस्तान के पंजाब सेंसर बोर्ड ने आपत्तिजनक कंटेंट का हवाला देते हुए फिल्म पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है। डेली पाकिस्तान के अनुसार, फिल्म कुछ सीन को हटाए जाने के बाद प्रतिबंध हटा दिया जाएगा।
Barbie: पाकिस्तान में अस्थायी रूप से बैन हुई ‘बार्बी’, यह बड़ी वजह आई सामने
सारा अली खान फिलहाल अमरनाथ में अपनी आध्यात्मिक ऊर्जा को प्रसारित करने में व्यस्त हैं। अभिनेत्री की आखिरी फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी और वह फिल्म और अपने किरदार को पारिवारिक दर्शकों से मिले स्वागत से बेहद खुश हैं। सोशल मीडिया पर भी सारा की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और वह अक्सर ट्रोल्स का भी निशाना बनती रहती हैं। अभिनेत्री ने अब नकारात्मकता से निपटने के बारे में खुल कर बात की है और बताया कि वह कैसे इस ट्रोलिंग के शोर से दूर रहने में कामयाब रहीं।
Sara Ali Khan: सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग से नहीं डरती हैं सारा अली खान, नकारात्मकता से ऐसे निपटती हैं एक्ट्रेस