मनोरंजन की दुनिया चकाचौंथ से भरी हुई है और यहां पर रोज कुछ नया होता है। फिल्मों से जुड़े अपडेट सामने आने के साथ साथ कलाकारों के पर्सनल लाइफ से जुड़ी जानकारी भी सामने आती रहती है। वहीं अपने चहेते सितारे और फिल्मों से जुड़ी हर छोटी से छोटी जानकारी पर प्रशंसकों की भी नजर रहती है। ऐसे में फिल्मी रैप के जरिए हम आपको दिन भर की मनोरंजन की 10 बड़ी खबरों की जानकारी देते हैं। तो चलिए जानते हैं आज मनोरंजन जगत में क्या कुछ हुआ…
साउथ के दिग्गज एक्टर सरथ बाबू का निधन हो गया है। उन्होंने 71 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है। साउथ सिनेमा में गम का माहौल पसरा हुआ है। इस खबर से हर किसी को धक्का लगा है और कोई इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहा है। सरथ अपनी फिल्मों के लिए जाने जाते थे। दर्शक भी उनकी फिल्म का खूब लुत्फ उठाते हैं, लेकिन अब यह सिलसिला और नहीं चल पाएगा क्योंकि अभिनेता हमारे बीच नहीं रहें।
दुखद: साउथ के दिग्गज अभिनेता सरथ बाबू का निधन, 71 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
‘गंदी बात’ और ‘स्प्लिट्सविला’ फेम एक्टर और कास्टिंग डायरेक्टर आदित्य सिंह राजपूत ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्टर की लाश सोमवार, 22 मई को उनके मुंबई के अंधेरी स्थित फ्लैट के बाथरूम से बरामद हुई। बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर रहने वाले आदित्य की लाश सबसे पहले उनके एक दोस्त ने देखी। रिपोर्ट की मानें तो, एक्टर बाथरूम में अचेत अवस्था में जमीन पर पड़े हुए थे। दोस्त ने आनन-फानन में वॉचमैन को इसकी खबर दी। एक्टर को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही आदित्य का निधन हो गया था।
Aditya Singh Rajput Death: ‘गंदी बात’ फेम एक्टर आदित्य सिंह राजपूत की मौत, बाथरूम से बरामद शव
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों लगातार लाइमलाइट बटोर रहे हैं। एक्टर हाल में ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आए थे। हाल ही में खबर सामने आई है कि सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब भाईजान ओटीटी पर अपना दबंग अंदाज दिखाने वाले हैं। जी हां, एक्टर अपने ओटीटी डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस खबर के सामने आने के बाद से सलमान के फैंस काफी एक्साइटेड हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर जल्द ही ओटीटी पर डेब्यू करने वाले हैं।
Salman Khan: सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर दिखेगा भाईजान का दबंग अंदाज, इस वेब सीरीज में नजर आएंगे अभिनेता