Sports

Fih Pro League:भारत को एफआईएच प्रो लीग में मिली लगातार दूसरी हार, ब्रिटेन ने दी शिकस्त – Fih Pro League India Got Second Consecutive Defeat In Fih Pro League Britain Won

FIH Pro League India got second consecutive defeat in FIH Pro League Britain won

भारत बनाम ब्रिटेन
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

भारतीय हॉकी टीम को अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) प्रो लीग के यूरोपीय चरण में शनिवार को ब्रिटेन के हाथों 2-4 से हार का सामना करना पड़ा। एक दिन पहले भारतीय टीम को बेल्जियम ने 2-1 से हराया था। भारत की यह लगातार दूसरी हार है। छठे मिनट में टिमोथी ने मेजबान टीम का खाता खोला लेकिन सात मिनट बाद हरमनप्रीत ने पेनाल्टी कॉर्नर पर बराबरी दिला दी। 

सोरबी थामस ने 31वें मिनट में ब्रिटेन का दूसरा गोल किया। दो मिनट बाद ली मोर्टन ने ब्रिटेन की बढ़त 3-1 कर दी। एक बार फिर हरमनप्रीत ने पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल (42वां मिनट) किया। अब हरमनप्रीत के प्रो लीग में सर्वाधिक 35 गोल हो गए हैं। 53वें मिनट में ब्रिटेन का चौथा गोल निकोलस ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button