Entertainment
Fighter First Look:पायलेट बनकर सामने आए ऋतिक रोशन, अनिल कपूर- दीपिका पादुकोण, ‘फाइटर’ का धांसू लुक रिलीज – Fighter First Look Out Deepika Padukone Hritik Roshan Anil Kapoor As Pilot In Film Read Details Here
फाइटर
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो , मुंबई
विस्तार
ऋतिक रोशन की एरियल एक्शन एडवेंचर फिल्म फाइटर का टीजर जारी कर दिया गया है। पिछले काफी वक्त से फिल्म चर्चा में बनी हुई है। अब स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दर्शकों का इंतजार खत्म करते हुए मेकर्स ने फाइटर का टीजर जारी कर दिया है। इस चंद मिनट के टीजर में ‘फाइटर’ फिल्म के लीड सितारों का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया है।