Entertainment

Fighter:ऋतिक-दीपिका की फिल्म ‘फाइटर’ में होगा पार्टी एंथम, जानें कब और कहां शूट होगा गाना – Fighter Hrithik Roshan Deepika Padukone And Anil Kapoor Shoot For A Peppy Party Anthem Starts In Mumbai

Fighter Hrithik Roshan Deepika Padukone and Anil Kapoor Shoot for a peppy party anthem Starts In Mumbai

दीपिका पादुकोण-ऋतिक रोशन
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर अभिनीत बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म ‘फाइटर’ 25 जनवरी, 2024 को भव्य रिलीज के लिए तैयार है। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित यह फिल्म भारत की पहली हवाई एक्शन ड्रामा मानी जा रही है। देश की सशस्त्र सेनाओं की वीरता और बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बनाई जा रही इस मूवी को लेकर बज हाई है। इसी कड़ी में ‘फाइटर’ से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसने फैंस के उत्साह को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। 

‘फाइटर’ में होगा पार्टी एंथम

‘स्पिरिट ऑफ फाइटर’ शीर्षक से फिल्म का मोशन पोस्टर पहले ही जारी किया जा चुका है। स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज किए गए इस पोस्टर में मुख्य अभिनेता अपने बेहतरीन अंदाज में नजर आए। पोस्टर के सारांश में एक्शन, थ्रिल और एडवेंचर की झलक देखने को मिली, जो पूरी तरह से देशभक्ति की भावनाओं को प्रोत्साहित करता है। अब, नवीनतम अपडेट यह है कि फिल्म में एक पेपी पार्टी एंथम भी होगा, जिसमें पूरी स्टारकास्ट नजर आएगी। 

Shobhita: ‘मेड इन हेवन 2’ के लिए ट्रोल हुईं शोभिता धुलिपाला ने तोड़ी चुप्पी, नेटिजन्स को दिया करारा जवाब

मुंबई में शुरू हुई गाने की शूटिंग 

सूत्रों के मुताबिक, गाने की शूटिंग शनिवार को मुंबई के एक स्टूडियो में शुरू हो गई है। इस गाने के एक हाई-एनर्जी नंबर होने की उम्मीद है, जो अभिनेताओं की केमिस्ट्री और सौहार्द को प्रदर्शित करेगा। इसे और भी खास बनाने वाली बात यह है कि ‘फाइटर’ की पूरी टीम इस जीवंत पार्टी ट्रैक की धुन पर थिरकती नजर आएगी, जिसमें ऋतिक रोशन, अनिल कपूर, दीपिका पादुकोण, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय और अन्य स्टार कलाकार शामिल होंगे।

Jigarthanda Double X Teaser: टाइगर 3 को पटखनी देने आ रही ‘जिगरठंडा डबल एक्स’, इस दिन जारी होगा टीजर

पहली बार दिखेगी ऋतिक-दीपिका की जोड़ी

रिपोर्ट की मानें तो, गाने की कोरियोग्राफी बॉस्को-सीजर के द्वारा की जा रही है। ‘फाइटर’ इसलिए भी खास है क्योंकि यह पहली बार है कि ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्क्रीन स्पेस साझा करेंगे। दोनों अभिनेता बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय और प्रतिभाशाली सितारों में से हैं, और उनके फैंस उन्हें एक साथ देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ‘फाइटर’ का निर्माण वायकॉम18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स द्वारा किया गया है, जो भारत में एक्शन फिल्म निर्माण के लिए समर्पित एक प्रोडक्शन हाउस है। यह फिल्म निर्माता के रूप में सिद्धार्थ आनंद और उनकी पत्नी ममता आनंद की पहली फिल्म है। सिद्धार्थ आनंद, इससे पहले ‘वॉर’ और ‘पठान’ जैसी सफल एक्शन फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button