Sports

Fifa World Cup: Iran Makes Unique Demand To Fifa, Asks To Impose Sanctions On Israel For War With Gaza, Know – Amar Ujala Hindi News Live

FIFA World Cup: Iran makes unique demand to FIFA, asks to impose sanctions on Israel for war with Gaza, know

इस्राइल फुटबॉल टीम
– फोटो : AFP

विस्तार


ईरान फुटबॉल महासंघ ने शनिवार को कहा कि उसने विश्व फुटबॉल की संचालन संस्था फीफा से इस्राइल के फुटबॉल महासंघ को निलंबित करने के लिए कहा है। ईरान फुटबॉल महासंघ की वेबसाइट पर जारी बयान में ईरान ने फीफा से फुटबॉल से जुड़ी सभी गतिविधियों से इस्राइली महासंघ को पूरी तरह निलंबित करने को कहा है। गाजा और इस्राइल के बीच युद्ध को लेकर ईरान ने यह अपील की है। ईरान ने फीफा और उसके सदस्य संघों से इस्राइल पर तत्काल प्रभाव से निलंबन लगाने की मांग की है ताकि इस्राइल के अपराधों को जारी रखने से रोका जा सके और निर्दोष लोगों और नागरिकों को भोजन, पेयजल, औषधीय और चिकित्सा आपूर्ति प्रदान की जा सके।

इस्राइल में हजारों लोगों की मौत हुई

गाजा में युद्ध पिछले साल सात अक्तूबर को इस्राइल के खिलाफ हमास आतंकवादियों द्वारा हमले के साथ शुरू हुआ। आधिकारिक इस्राइली आंकड़ों के अनुसार इस युद्ध में  लगभग 1,160 लोगों की मौत हुई, जिनमें ज्यादातर नागरिक थे। जवाब में इस्राइल ने हमास को मिटा देने की बात कही थी। हमास द्वारा संचालित गाजा पट्टी में स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, युद्ध में कम से कम 27,947 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे।

ईरान-इस्राइली एथलीटों के बीच बातचीत पर भी प्रतिबंध

ईरान ने हमास के हमले में किसी तरह की प्रत्यक्ष संलिप्तता से इनकार किया था। इस्लामी गणराज्य इस्राइल को मान्यता नहीं देता है और ईरानी और इस्राइली एथलीटों के बीच सभी संपर्क को प्रतिबंधित करता है। ईरान की सरकारी मीडिया ने उस समय खबर दी थी कि पिछले साल अगस्त में भारोत्तोलक मुस्तफा राजेई पर पोलैंड में एक कार्यक्रम के दौरान एक इस्राइली प्रतिद्वंद्वी से हाथ मिलाने के बाद आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था।

कई और देशों ने इस्राइल पर प्रतिधंब लगाने की मांग की

ईरानी भारोत्तोलन महासंघ ने प्रतियोगिता के लिए प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख हामिद सालेहिनिया को भी बर्खास्त कर दिया। 2021 में ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने एथलीटों से पदक प्राप्त करने के लिए (इस्राइली) आपराधिक शासन के प्रतिनिधि के साथ हाथ नहीं मिलाने का आग्रह किया। स्काई न्यूज ने गुरुवार को बताया कि फलस्तीन, सऊदी अरब, कतर और संयुक्त अरब अमीरात सहित मध्य पूर्वी फुटबॉल संघों के एक समूह ने भी विश्व फुटबॉल प्रमुखों से गाजा में हमास से युद्ध पर इस्राइल पर प्रतिबंध लगाने के लिए कहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button