Fifa Women’s World Cup Final:स्पेन ने जीता महिला फीफा विश्व कप का खिताब, फाइनल में इंग्लैंड को 1-0 से हराया – Spain Vs England Fifa Womens World Cup 2023 Final Live Score Esp Vs Eng Football Match Updates
05:35 PM, 20-Aug-2023
स्पेन ने जीता महिला फीफा विश्व कप का खिताब
स्पेन ने महिला फीफा विश्व कप 2023 का खिताब जीत लिया है। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में स्पेन ने इंग्लैंड को 1-0 से हरा दिया। मैच का एकमात्र गोल स्पेन की कप्तान ओल्गा कारमोना ने 29वें मिनट में दागा और टीम को चैंपियन बनने में मदद की। स्पेन की टीम पहली बार महिला फीफा विश्व कप चैंपियन बनी है। टीम पहली बार इस टूर्नामेंट का फाइनल खेल रही थी और अपने पहले ही फाइनल में उसने इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को शिकस्त दी। हालांकि, यह इंग्लैंड का भी पहला ही विश्व कप फाइनल था।
स्पेन की टीम महिला फीफा विश्व कप जीतने वाली पांचवीं टीम बन गई है। इससे पहले अमेरिका ने चार बार, जर्मनी ने दो बार, नॉर्वे और जापान ने एक-एक बार महिला फीफा विश्व कप का खिताब जीता है। यह स्पेन का इस टूर्नामेंट में पहला मेडल है और वह भी गोल्ड। वहीं, इंग्लैंड की टीम का भी यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले 2015 में उसने तीसरा स्थान हासिल किया था।
स्पेन की महिला टीम ने फीफा विश्व कप खिताब के मामले में अपने ही देश के पुरुष टीम की बराबरी कर ली है। स्पेन की पुरुष टीम ने भी एक ही बार फीफा विश्व कप का खिताब जीता है। उसने 2010 में ऐसा किया था। उसके 13 साल बाद महिला टीम भी अब चैंपियन बन गई है।
गोल करने वाली ओल्गा कारमोना
04:59 PM, 20-Aug-2023
England vs Spain Live Score: अर्प्स ने स्पेन को पेनल्टी पर गोल नहीं करने दिया
अर्प्स ने इस तरह गोल बचाया
– फोटो : FIFA
70 मिनट का खेल हो चुका है और स्पेन ने इंग्लैंड पर 1-0 की बढ़त बना रखी है। इंग्लैंड की टीम धीरे-धीरे हताश नजर आने लगी है। स्पेन इसका फायदा उठाकर लगातार काउंटर अटैक कर रहा है। 60वें मिनट में इंग्लैंड की केली ने अटैम्प्ट किया, लेकिन गेंद गोल पोस्ट के बाहर निकल गई। इसके बाद 62वें मिनट में स्पेन की एटाना ने गोल अटैम्प्ट किया, लेकिन चूक गईं। 64वें मिनट में इंग्लैंड की वॉल्श ने फाउल किया। इस पर रेफरी ने स्पेन को पेनल्टी ऑफर किया। स्पेन की हरमोसो ने पेनल्टी स्ट्रोक लिया, लेकिन इंग्लैंड की गोलकीपर अर्प्स ने सेव कर लिया और स्पेन को 2-0 की बढ़त नहीं लेने दी।
04:23 PM, 20-Aug-2023
England vs Spain Live Score: हाफटाइम तक स्पेन 1-0 से आगे
हाफटाइम तक स्पेन की इंग्लैंड पर 1-0 की बढ़त बनी हुई है। कारमोना ने 29वें मिनट में गोल कर स्पेन की टीम को बढ़त दिलाई। इंग्लैंड की टीम ने काउंटर अटैक तो किए, लेकिन गोल नहीं कर सका।
04:06 PM, 20-Aug-2023
England vs Spain Live Score: स्पेन ने बढ़त हासिल की
स्पेन की कारमोना ने 29वें मिनट में गोल दागा। उन्होंने पिछले दो मैचों में स्पेन के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले उनके नाम सिर्फ एक गोल था। अब उन्होंने स्पेन के लिए सेमीफाइनल और अब फाइनल में एक-एक गोल किया है। 35 मिनट का खेल हो चुका है और स्पेन की टीम ने इंग्लैंड पर 1-0 की बढ़त बनाई हुई है।
03:54 PM, 20-Aug-2023
England vs Spain Live Score: स्पेन और इंग्लैंड ने गोल का मौका छोड़ा
इंग्लैंड ने 16वें मिनट में स्पेन के डिफेंस पर दबाव बनाते हुए काउंटर अटैक किया। रेचेल डैली के पास पर इंग्लैंड की हेम्प ने शानदार शॉट लिया, लेकिन गेंद क्रॉसबार से टकरा गई। इसके एक ही मिनट बाद स्पेन ने काउंटर अटैक किया। कारमोना ने इंग्लैंड के बॉक्स में पैरालुएलो को पास देने की कोशिश की, लेकिन गेंद स्पेन की ही रेडोंडो के पास जाकर गिरी। वह गोल के ठीक आगे खड़ी थीं, लेकिन उनका शॉट इंग्लैंड की गोलकीपर के पास चला गया। इस तरह स्पेन ने आसान मौका छोड़ दिया। 20 मिनट के बाद भी स्कोर 0-0 है।
03:39 PM, 20-Aug-2023
England vs Spain Live Score: फाइनल मुकाबला शुरू
इंग्लैंड और स्पेन के बीच फाइनल मुकाबला शुरू हो चुका है। सात मिनट के खेल में अब तक स्पेन ने बॉल पजेशन बनाकर रखा है। हालांकि, इंग्लैंड की टीम का डिफेंस अब तक शानदार रहा है।
03:36 PM, 20-Aug-2023
England vs Spain Live Score: स्पेन का बेस्ट परफॉर्मेंस
स्पेन ने महिला फीफा विश्व कप में अपने पिछले तीनों मैच जीते हैं, जो कि इस टूर्नामेंट में उनका बेस्ट परफॉर्मेंस है। उन्होंने इस संस्करण में छह मैचों में 17 गोल दागे हैं। स्पेन ने 2023 महिला फीफा विश्व कप में सात गोल खाए हैं। यह फाइनल में पहुंचने वाली टीम द्वारा खाया गया दूसरा सबसे ज्यादा गोल है। इससे पहले नॉर्वे ने 1991 में आठ गोल खाए थे और फाइनल में पहुंची थी।
03:35 PM, 20-Aug-2023
England vs Spain Live Score: इंग्लैंड या स्पेन कौन बनाएगा रिकॉर्ड
इस मैच को जीतने वाली टीम महिला फीफा विश्व कप जीतने वाली पांचवीं टीम बन जाएगी। इससे पहले यूएसए ने चार बार, जर्मनी ने दो बार, नॉर्वे और जापान ने एक-एक बार महिला फीफा विश्व कप का खिताब जीता है। स्पेन इस टूर्नामेंट में पहली बार कोई मेडल जीतेगी। वहीं, इंग्लैंड की टीम ने 2015 में तीसरा स्थान हासिल किया था।
03:35 PM, 20-Aug-2023
England vs Spain Live Score: दो यूरोपीय टीमों के बीच तीसरा फाइनल
इंग्लैंड और स्पेन की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है। यह महिला फीफा विश्व कप में दो यूरोपीय टीमों के बीच तीसरा फाइनल है। 1995 के फाइनल में नॉर्वे ने जर्मनी को 2-0 से और 2003 के फाइनल में जर्मनी ने स्वीडन को 2-1 से हराकर खिताब जीता था।
03:34 PM, 20-Aug-2023
England vs Spain Live Score: महिला विश्व कप में पहली बार भिड़ रहीं
स्पेन और इंग्लैंड महिला फीफा विश्व कप में पहली बार एक-दूसरे से भिड़ रही हैं। इस टूर्नामेंट के इतर दोनों टीमों के बीच पिछले 13 मुकाबले मं इंग्लैंड ने सात मैच जीते हैं। इसके अलावा दो मुकाबले स्पेन ने और चार मैच ड्रॉ रहा है। दोनों के बीच पिछला मुकाबला 2022 में महिला यूरो कप के क्वार्टरफाइनल में खेला गया था। तब इंग्लैंड ने स्पेन को 2-1 से हराया था। साथ ही ट्रॉफी भी जीती थी।
03:13 PM, 20-Aug-2023
England vs Spain Live Score: स्वीडन ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीता कांस्य पदक
स्वीडन ने शनिवार को महिला फुटबॉल विश्व कप में तीसरे स्थान के प्लेऑफ मुकाबले में संयुक्त मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही स्वीडन ने तीसरा स्थान हासिल करते हुए कांस्य पदक जीता। फ्रिडोलिना रोल्फो और कोसोवरे असलानी ने स्वीडन के लिए गोल दागे। रोल्फो ने पेनाल्टी पर टीम के लिए गोल किया।
स्वीडन ने विश्व कप में तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैचों में अपना परफेक्ट रिकॉर्ड बरकरार रखा। यह चौथा अवसर है जब स्वीडन ने सेमीफाइनल में हारने के बाद तीसरे स्थान के प्ले ऑफ मुकाबले में जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया के लिए यह टूर्नामेंट का निराशाजनक अंत रहा और उसने लगातार दो मैच गंवाए। सेमीफाइनल में हार के बाद वह तीसरे स्थान के प्ले ऑफ मैच में भी हार गया।
03:12 PM, 20-Aug-2023
England vs Spain Live Score: सेमीफाइनल में इन टीमों को हराया
इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में संयुक्त मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराकर फाइनल का टिकट कटाया था, जबकि स्पेन ने स्वीडन को 2-1 से शिकस्त देकर खिताबी मुकाबल में जगह बनाई थी।
03:12 PM, 20-Aug-2023
England vs Spain Live Score: इंग्लैंड और स्पेन की रणनीति
इंग्लैंड आक्रामक रणनीति के साथ खेल रहा है वहीं, स्पेन तकनीक पर ज्यादा ध्यान दे रही है। मिडफील्डर आइताना बोनमाती और सल्मा पारालुएलो ने स्पेन के लिए अच्छा किया है जबकि लॉरेन हेंप से इंग्लैंड को अच्छे प्रदर्शन की आस रहेगी।
03:11 PM, 20-Aug-2023
England vs Spain Live Score: पहली बार खिताब जीतने चाहेंगी दोनों टीमें
इंग्लैंड और स्पेन की टीमें जब रविवार को महिला फुटबॉल विश्व कप के फाइनल में आमने-सामने होंगी तो जीतने वाली टीम पहली बार यह खिताब अपने नाम करेगी। दोनों टीमें अभी तक यह ट्रॉफी एक बार भी नहीं जीत पाई हैं।
02:57 PM, 20-Aug-2023
FIFA Women’s World Cup Final: स्पेन ने जीता महिला फीफा विश्व कप का खिताब, फाइनल में इंग्लैंड को 1-0 से हराया
नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज महिला फीफा विश्व कप 2023 के फाइनल में इंग्लैंड और स्पेन की टीमें आमने-सामने हैं। दोनों टीमें कभी खिताब नहीं जीत पाई हैं। ऐसे में महिला फुटबॉल को आज नया चैंपियन मिलेगा। 2015 में इंग्लैंड तीसरे स्थान पर रहा था और वह उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। वहीं, स्पेन की पुरुष टीम के वहां की महिला टीम भी कमाल करना चाहेगी। स्पेन की पुरुष टीम ने 2010 में एक बार विश्व कप टाइटल जीता था दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।