Sports
Fifa Women’s World Cup: जमैका को पहली बार मिला अंक, महिला विश्व कप में फ्रांस को गोलरहित ड्रॉ पर रोका – Fifa Women’s World Cup: Jamaica Gets First Point, Holds France To Goalless Draw In Women’s World Cup
जमैक बनाम फ्रांस
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
दुनिया की 43वीं रैंकिंग की टीम जमैका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को महिला फुटबॉल विश्व कप के ग्रुप-एफ के मुकाबले में विश्व की पांचवें नंबर की टीम फ्रांस को गोलरहित ड्रॉ पर रोक दिया। पिछले साल यूरोपियन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल तक का सफर करने वाली फ्रांस की टीम की खिलाड़ी एक-दूसरे को अच्छे से पास नहीं दे पाईं जिसके कारण उन्हें गोल करने में परेशानी हुई।