Fifa Women’s World Cup:इस साल मिल सकता है नया चैंपियन, बस एक पूर्व विजेता टीम ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह – Fifa Women’s World Cup 2023 Quarter Final Line Up, Preview, Matches; This Year World Can Find New Champion
महिला फीफा विश्व कप 2023
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
किसी ने नहीं सोचा था कि बीते दो बार की विजेता अमेरिका, दो बार की चैंपियन जर्मनी, ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता कनाडा और छठा विश्व कप खेल रहीं मार्ता की ब्राजील महिला फीफा विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जगह नहीं बना पाएंगी। महिला फीफा विश्व कप की क्वार्टर फाइनल लाइनअप तैयार है, लेकिन इसमें सिर्फ एक ही ऐसी टीम है, जिसने पहले भी विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है।
यह टीम 2011 की चैंपियन जापान है, जिसने इस टूर्नामेंट में अब तक एक ही गोल ही खाया है। स्पेन और कोलंबिया दो ऐसी टीमें हैं, जिन्होंने पहली बार विश्व कप के अंतिम-8 में जगह बनाई है, जबकि सबसे ऊंची वरीय की टीम स्वीडन है। विश्व नंबर तीन स्वीडन को अंतिम-8 में जापान से खेलना है।
स्वीडन vs जापान