Sports

Fifa Wc:2023 महिला विश्व कप से पहले टूर्नामेंट में बस एक मैच जीता था स्पेन, अब चैंपियन बन दुनिया को चौंकाया – Spain Defeats England In Fifa Womens World Cup 2023 Final Highlights Records Esp Vs Eng Football Match

Spain defeats England in FIFA Womens World Cup 2023 Final Highlights Records ESP vs ENG Football Match

स्पेन की महिला फुटबॉल टीम विश्व चैंपियन बन गई है
– फोटो : अमर उजाला/FIFA

विस्तार


स्पेन ने महिला फीफा विश्व कप 2023 का खिताब जीत लिया है। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में स्पेन ने इंग्लैंड को 1-0 से हरा दिया। मैच का एकमात्र गोल स्पेन की कप्तान ओल्गा कारमोना ने 29वें मिनट में दागा और टीम को चैंपियन बनने में मदद की। स्पेन की टीम पहली बार महिला फीफा विश्व कप चैंपियन बनी है। टीम पहली बार इस टूर्नामेंट का फाइनल खेल रही थी और अपने पहले ही फाइनल में उसने इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को शिकस्त दी। हालांकि, यह इंग्लैंड का भी पहला ही विश्व कप फाइनल था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button