Sports

Fifa Rankings:भारतीय फुटबॉल टीम पांच साल में पहली बार टॉप-100 में, इंटरकॉन्टिनेंटल कप जीतने का मिला फायदा – Indian Football Team In Top-100 In Fifa Rankings For First Time In Five Years After Intercontinental Cup Win

Indian football team in top-100 in FIFA Rankings for first time in five years after Intercontinental Cup win

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री
– फोटो : Indian Football/Twitter

विस्तार


भारतीय फुटबॉल फैंस के लिए गुरुवार (29 जून) का दिन खुशखबरी लेकर आया। टीम इंडिया फीफा की ओर से जारी ताजा रैंकिंग में टॉप-100 में शामिल हो गई है। भारतीय टीम की इससे पहले रैकिंग 101 थी। वह पांच साल में पहली बार टॉप-100 में शामिल होने में सफल हुई है। भारतीय टीम को भुवनेश्वर में हुए इंटरकॉन्टिनेटल कप जीतने का फायदा मिला। उसने इस टूर्नामेंट के फाइनल में लेबनान को 2-0 से हराया था।

इंटरकॉन्टिनेटल कप के फाइनल में मिली हार के कारण लेबनान को तीन स्थान का नुकसान उठाना पड़ा और उसकी रैकिंग 99 से 102 की हो गई है। भारत की अब तक की सर्वश्रेष्ठ फीफा रैंकिंग 94 रही है। भारतीय टीम इस वक्त सैफ चैंपियनशिप में खेल रही है, जहां उसे शनिवार को लेबनान के खिलाफ सेमीफाइनल खेलना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button