Fencing:भवानी देवी ने एशियाई चैंपियनशिप में रचा इतिहास, पदक जीतने वालीं पहली भारतीय तलवारबाज बनीं – Bhavani Devi Created History In The Asian Championships Became The First Indian To Win A Medal In Fencing
भवानी देवी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
ओलंपियन सीए भवानी देवी ने सोमवार को चीन के वुक्सी में एशियाई तलवारबाजी चैंपियनशिप की महिला सेबर स्पर्धा के सेमीफाइनल में हार के बावजूद कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा। यह इस प्रतियोगिता में भारत का पहला पदक है। सेमीफाइनल में 29 साल की भवानी को उज्बेकिस्तान की जेनाब डेयिबेकोवा के खिलाफ कड़े मुकाबले में 14-15 से हार का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भारत के लिए पहला पदक सुनिश्चित किया।
भवानी ने क्वार्टर फाइनल में गत विश्व चैंपियन जापान की मिसाकी एमुरा को 15-10 से हराकर उलटफेर किया था। मिसाकी के खिलाफ यह भवानी की पहली जीत थी। इससे पहले उन्होंने जापान की इस खिलाड़ी के खिलाफ अपने सभी मुकाबले गंवाए थे। मिसाकी ने काहिरा में हुई 2022 विश्व तलवारबाजी चैंपियनशिप में महिलाओं की साबरे स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था।