Sports

Federer-messi:लियोनल मेसी के मुरीद हुए फेडरर, कहा- अब पता चलता है कि हम एथलीट उम्मीदों का कितना भार उठाते हैं – Roger Federer Pays Glorious Tribute To Lionel Messi And His Skills, Calls It Beyond Comprehension

Roger Federer Pays Glorious Tribute To Lionel Messi and his skills, Calls it Beyond Comprehension

फेडरर ने मेसी को लेकर बयान दिया है
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर्स में से एक माना जाता है। पिछले साल फीफा वर्ल्ड कप अपने नाम कर उन्होंने सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर के ताज पर मुहर लगा दिया था। ग्लोबल स्पोर्टिंग अरेना में फिलहाल मेसी से ऊपर कोई नहीं है। हाल ही में मेसी टाइम पत्रिका के 100 प्रभावशाली शख्स (TIME 100) की सूची में पांचवें स्थान पर रहे थे। इसके बाद पूर्व महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने मेसी को खास अंदाज में बधाई दी। फेडरर और मेसी दोनों अलग-अलग खेलों से हैं, लेकिन दोनों ने फैंस के दिल में एक खास छाप छोड़ी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button