Entertainment

Farzi 2:’फर्जी 2′ का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी खबर, राज एंड डीके ने शाहिद कपूर की सीरीज पर दिया अपडेट – Farzi 2 Raj And Dk Reacts On Plans For Shahid Kapoor Vijay Sethupathi Amazon Prime Video Series Sequel Detail


इस साल फिल्मों के साथ-साथ ओटीटी पर भी एक से बढ़कर एक वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। ओटीटी पर आते विविध कंटेंट को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। ‘द ट्रायल’ से लेकर ‘लस्ट स्टोरीज 2’ तक सभी वेब सीरीज दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही हैं। लेकिन कुछ वेब सीरीज ऐसी हैं, जिन्होंने सभी के दिलों-दिमाग पर अपनी छाप छोड़ी है। इन्हीं में से एक शाहिद कपूर और विजय सेतुपति स्टारर सीरीज ‘फर्जी’ है। ऐसे में इसके सीक्वल का भी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हमारे पास ‘फर्जी 2’ का इंतजार कर रहे प्रशंसकों के लिए एक नया अपडेट है, जो इसके मेकर्स राज और डीके ने दिया है। 



राज और डीके के निर्देशन में बनीं वेब सीरीज ‘फर्जी’ ने लोगों का दिल जीत लिया था। यह सीरीज दर्शकों के लिए इसलिए भी खास थी क्योंकि इसके जरिए शाहिद कपूर ने ओटीटी की दुनिया में कदम रखा था। अपनी  पहली ही वेब सीरीज में अभिनेता ने अपने शानदार अभिनय के दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। ‘फर्जी’ की फैन फॉलोइंग का आलम यह है कि हाल ही में , एक सर्वे करने के बाद फर्जी वेब सीरीज को अब तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारतीय सीरीज घोषित किया गया है। अभी इसकी चर्चा खत्म भी नहीं हुई थी कि राज और डीके ने ‘फर्जी 2’ पर अपडेट साझा कर इसे एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है। 

OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स आईटी नियमों का पूरी तरह से कर रहे पालन, आईडीएमआईएफ-आईएएमएआई पत्र लिखकर दी जानकारी


शाहिद कपूर की पहली वेब सीरीज ‘फर्जी’ को समीक्षकों से लेकर दर्शकों तक की प्रशंसा मिली थी। ‘द फैमिली मैन’ की शानदार सफलता के बाद राज और डीके ने ‘फर्जी’ का निर्माण किया था। यह सीरीज राज और डीके की बेहतरीन सीरीज की लिस्ट में शामिल हो गई है। फैंस को पहली सीरीज पसंद आई है और उनको इसके सीजन 2 का बेसब्री से इंतजार है। जहां एक तरफ फैंस राज और डीके की ‘फर्जी 2’का इंतजार कर रहे हैं, वहीं वह सभी के लिए नेटफ्लिक्स पर ‘गन्स एंड गुलाब’ लेकर आ रहे हैं। हाल ही में आगामी सीरीज के प्रचार के लिए इंडिया टुडे को दिए एक खास इंटरव्यू में राज और डीके ने ‘फर्जी 2’ और ‘द फैमिली मैन 3’ पर अपडेट दिया।



आपको बता दें कि वेब सीरीज ‘फर्जी’आठ एपिसोड्स में रिलीज हुई थी। इस सीरीज में साउथ अभिनेता विजय सेतुपति, के के मेनन, राशि खन्ना, भुवन अरोड़ा, अमोल पालेकर और रेजिना कैसेंड्रा भी काम करते नजर आए थे। राज और डीके के वर्कफ्रंट की बात करें तो दोनों की सीरीज ‘गन्स एंड गुलाब्स’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। इसके साथ ही वे वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु स्टारर ‘सिटाडेल’ का निर्देशन भी कर रहे हैं। 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button