Entertainment

Farah Srk:जब फराह के रोने पर शाहरुख खान ने किया था यह काम, फिल्ममेकर आज भी करती हैं सम्मान – When Shah Rukh Left His Shoot To Be With Farah Khan When She Is Going Through Emotional Trauma

मशहूर फिल्ममेकर-कोरियोग्राफर फराह खान और बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान काफी मजबूत बॉन्ड साझा करते हैं। दोनों बेहद पुराने दोस्ते हैं, जिन्होंने एक-दूजे की जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव को बेहद करीब से देखा है, और हमेशा एक दूजे के साथ खड़े भी रहे हैं। ऐसी ही एक घटना को याद कर फराह खान ने एक थ्रोबैक वीडियो में साझा किया था कि एक समय ऐसा था जब वह इमोशनल ट्रॉमा से गुजर रही थीं। उस वक्त उन्हें शाहरुख की याद आई और वह फोन मिलाकर रोने लगीं। फराह तकरीबन आधे घंटे रोईं, इस पर शाहरुख ने जो किया वह दिल जीतने वाला है। 



फराह खान ने साझा किया था कि शाहरुख खान उनके रोने पर अपना शूट छोड़कर उनके घर पहुंच गए थे। किंग खान एक घंटे तक फराह के पास बैठे और उनसे बातचीत करते रहे। कोरियोग्राफर के अनुसार, यह उनके लिए अब तक की सबसे अच्छी थेरेपी थी। जानकारी के लिए बताते चलें कि फराह ने वर्ष 2004 में शाहरुख की फिल्म ‘मैं हूं ना’ से अपना डायरेक्शनल डेब्यू किया था। 




वहीं, शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्म ‘पठान’ की सफलता के बाद जल्द ‘जवान’ के जरिए धमाल मचाने को तैयार हैं। इस मूवी के जरिए एटली अपना हिंदी डायरेक्शनल डेब्यू कर रहे हैं। मूवी में एसआरके के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति और सान्या मल्होत्रा जैसे स्टार्स लीड रोल में हैं। शाहरुख को राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ में भी देखा जाना है, जिसमें उनके अपोजिट तापसी पन्नू होंगी। 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button