Entertainment

Expend4bles Review:जैसन स्टैथम के कंधों पर चौथी कड़ी की जिम्मेदारी, मेगन फॉक्स के हुस्न का हुनर से मुकाबला – Expend4bles Review Hindi Expendables 4 Jason Statham Sylvester Stallone 50 Cent Megan Fox Tony Jaa Scott Waugh

Expend4bles Review Hindi Expendables 4 Jason Statham Sylvester stallone 50 cent megan fox tony jaa scott Waugh

एक्सपेंडेबल्स 4
– फोटो : अमर उजाला, मुंबई

Movie Review

एक्सपेंडेबल्स 4

कलाकार

जैसन स्टैथम
,
सिल्वेस्टर स्टैलोन
,
कर्टिस ’50 सेंट’ जैकसन
,
मेगन फॉक्स
,
टोनी जा
और
एंडी गार्सिया आदि

लेखक

स्पेंसर कोहेन
,
कर्ट विमर
,
टैड डैगरहार्ट
और
मैक्स एडम्स

निर्देशक

स्कॉट वॉग

निर्माता

केविन किंग टेम्प्लेटन
,
लेस वेलडन
,
यारिव लर्नर
और
जैसन स्टैथम

रिलीज

22 सितंबर 2023

किसी फिल्म फ्रेंचाइजी का मूलभूत चरित्र होता है इसके किरदारों का अपना एक अलग दर्शक वर्ग बना लेना। किरदार पसंद आए तो ये दर्शक वैसी ही कहानी बार बार भी देख सकते हैं, लेकिन कितनी बार? इस सवाल का जवाब निर्माताओं के लिए तलाशना मुश्किल ही रहा है। ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ और ‘सॉ’ जैसी फ्रेंचाइजी 10 फिल्मों तक चली आ रही हैं। मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स उससे भी आगे विस्तार लेता जा रहा है। और, ‘एक्सपेंडेबल्स’? ये फ्रेंचाइजी कहां जाएगी, इसका फैसला शायद ‘एक्सपेंडबेल्स 4’ के बॉक्स ऑफिस नतीजे तक करेंगे। वैसे तो सिल्वेस्टर स्टैलोन के इस फिल्म को छोड़ने और फिर वापस आने के किस्से ही इतने सारे हैं कि उस पर एक अलग से फिल्म बन सकती है लेकिन अरनॉल्ड श्वार्जेनेगर के जोर देने पर वह न सिर्फ इस फ्रेंचाइजी में लौटे बल्कि इस सीरीज की पिछली फिल्म के नौ साल बाद ‘एक्सपेंडेबल्स 4’ रिलीज भी हो गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button