Exclusive:बजरंग पूनिया बोले- जब जांच गोपनीय तो बृजभूषण को सब कैसे पता? लड़कियों को क्यों धमकाया जा रहा है? – Bajrang Punia Exclusive Interview Problems Faced During Protesting Against Wfi Chief Brij Bhushan Singh
बजरंग पूनिया का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पिछले कुछ दिनों से नई दिल्ली का जंतर-मंतर चर्चा में है। बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक समेत भारत के ओलंपिक पदक विजेता पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। ये पहलवान उनकी गिरफ्तारी और पद से इस्तीफे की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं।
पहलवानों के मुताबिक, वे तब तक धरने से नहीं उठेंगे, जब तक बृजभूषण को जेल नहीं भेज दिया जाता है। अब तक बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं। इनमें से एक एफआईआर पॉक्सो एक्ट के तहत और दूसरी एफआईआर बाकी छह पहलवानों के आरोपों पर दर्ज की गई है। हालांकि, बृजभूषण ने आरोपों को खारिज कर दिया है।
इस बीच अमर उजाला जंतर-मंतर पहुंचा और पहलवानों का हाल जाना। 2021 टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया ने अमर उजाला से बातचीत में दिल्ली पुलिस और बृजभूषण पर कई गंभीर आरोप लगाए। पढ़ें, बजरंग पूनिया से बातचीत के कुछ अंश-