Sports

Europa League: With Two Goals From Darwin, Liverpool Defeated Sparta 5-1, Roma Defeated Brighter – Amar Ujala Hindi News Live

Europa League: With two goals from Darwin, Liverpool defeated Sparta 5-1, Roma defeated Brighter

लिवरपूल
– फोटो : Social Media

विस्तार


इंग्लिश प्रीमियर लीग में शीर्ष स्थान पर चल रहे लिवरपूल ने यूरोपा लीग में स्पार्टा पर 5-1 से धमाकेदार जीत दर्ज की। अंतिम-16 के प्रथम चरण के मुकाबले में इस जीत से लिवरपूल ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश की उम्मीदों को मजबूत कर लिया है। लिवरपूल के लिए उरुग्वे के स्ट्राइकर डार्विन नुनेज ने दो गोल किए।

नुनेज ने 25 मीटर की दूरी से जोरदार शॉट लगाते हुए गोल भेदा, जिसका गोलकीपर पीटर विंडहाल के पास कोई जवाब नहीं था। उनसे पहले एलेक्सिस मैकएलिस्टर पेनाल्टी पर गोलकर लिवरपूल को शुरुआती बढ़त दिलाई थी। नुनेज का यह गोल मैनेजर जुर्गेन क्लॉप के संरक्षण में क्लब का यह 1000वां गोल था।

क्लॉप इस सत्र के बाद लिवरपूल का साथ छोड़ रहे हैं। इससे पहले नुनेज ने ईपीएल में स्टापेज समय में गोल कर नाटिंघम फॉरेस्ट पर 1-0 से जीत दिलाई थी। नुनेज ने 25 और 45वें मिनट में, लुइस डियाज ने 53वें और डोमनिक ने स्टापेज समय में गोल किया। रोमा ने ब्राइटन पर 4-0 से जीत दर्ज की। वहीं बुंडेसलीगा में शीर्ष पर चल रहे बायर लेवरकुसेन को कजाखस्तान के क्लब कराबाग ने 2-2 से बराबरी पर रोका।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button