Sports

Europa League: Liverpool Crushes Sparta 6-1 In Quarterfinals, Easy Win In League With 2 Goals From Gakpo – Amar Ujala Hindi News Live

Europa League: Liverpool crushes Sparta 6-1 in quarterfinals, easy win in League with 2 goals from Gakpo

लिवरपूल
– फोटो : Social Media

विस्तार


लिवरपूल ने यूरोपा लीग में शानदार प्रदर्शन का क्रम जारी रखते हुए स्पार्टा को 6-1 से रौंदकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। अंतिम-16 के पहले चरण में लिवरपूल ने स्पार्टा पर 5-1 से जीत हासिल की थी। बृहस्पतिवार की रात मिली जीत में लिवरपूल के लिए कोडी गाक्पो (14, 55 मिनट) ने दो गोल किए। स्टार स्ट्राइकर मोहम्मद सलाह ने भी 10वें मिनट में एक गोल दागा। लिवरपूल के लिए अन्य गोल डार्विन नुनेज (7), बॉबी क्लार्क (8) और डोमनिक (48 मिनट) ने किए। स्पार्टा के लिए एकमात्र गोल बरमेनसेविच ने 42वें मिनट में किया।

लेवरकुसेन अंतिम-8 में

जनवरी में अफ्रीका कप में मिस्र के लिए खेलते हुए चोटिल हो गए सलाह ने दो मैच पहले ही वापसी की है। उनके इस सत्र में 20 गोल हो गए हैं। वह लगातार सात सत्र में 20 या उससे अधिक गोल करने वाले लिवरपूल के पहले फुटबालर बन गए हैं। पहले हाफ में लिवरपूल 4-1 की बढ़त पर था बुंदेसलीगा में शीर्ष पर चल रहे जर्मनी के बायर लेवरकुसेन ने कजाखस्तान के क्लब कराबाग पर 3-2 से नाटकीय जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। एक समय लेवरकुसेन 1-2 से पीछे था। पैट्रिक शिक ने स्टापेज समय में दो गोलकर लेवरकुसेन को जीत दिला दी। कराबाग के लिए जुबेर (57) और जुन्हिनो (67) ने गोलकर 2-0 की बढ़त दिलाई थी। लेवरकुसेन के लिए 72वें मिनट में फ्रिमपांग ने पहला गोल किया। पहला चरण दोनों के बीच 2-2 से बराबरी पर छूटा था।

एसी मिलान, वेस्टहैैम भी क्वार्टर फाइनल में

यूरोपा लीग के अन्य प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबलों इटैलियन क्लब एसी मिलान ने स्लाविया प्राग को 3-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। इंग्लैंड के क्लब वेस्टहैम ने पहले चरण में 0-1 की हार से उबरते हुए फ्रीबर्ग को 5-0 से रौंदकर अंतिम 8 में प्रवेश किया। फ्रांस के क्लब मार्सेली को विलारियाल के हाथों 1-3 से हार के बावजूद क्वार्टर फाइनल में प्रवेश मिला। उसने पहले चरण में 4-0 से जीत हासिल की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button