Europa League:सेविया को 17 साल में सातवां खिताब, फाइनल में रोमा को पेनाल्टी शूटआउट में 4-1 से हराया – Europa League: Seventh Title For Sevilla In 17 Years, Beating Roma 4-1 In Penalty Shootout In Final
सेविया
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
सेविया ने फाइनल में रोमा को पेनाल्टी शूटआउट में 4-1 से हराकर 17 साल में सातवीं बार यूरोपा लीग का खिताब जीत लिया। इसके साथ ही उसने तीन साल बाद इस खिताब ट्रॉफी को अपने नाम किया। सेविया सातवीं बार लीग के फाइनल में पहुंचा था और सभी में उसने जीत दर्ज की है। वहीं, रोमा 1991 के बाद इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा था। उसे दूसरी बार भी हार का सामना करना पड़ा।
रोमा के जोस मोरिन्हो छठी बार किसी यूरोपीय टूर्नामेंट के फाइनल में टीम के कोच के रूप में शामिल थे और उन्हें पहली बार हार का सामना करना पड़ा। खिताबी मुकाबले के बाद उन्होंने अपना रजत पदक दर्शकों में फेंक दिया। सेविया के लिए गोंजालो मोंटिएल ने पेनाल्टी पर विजयी गोल दागा। वहीं, शूटआउट में रोमा के दो खिलाड़ी गोल नहीं कर पाए।
मैच में निर्धारित समय तक सेविया के खिलाड़ी कोई गोल नहीं कर पाए बल्कि रोमा की गलती के कारण सेविया को मैच में खाता खुला। पाउलो देबाला ने 35वें मिनट में गोल दागकर रोमा को मैच में 1-0 की बढ़त दिलाई। लेकिन रोमा के जिआनलुका मानसिनी ने 55वें मिनट में आत्मघाती गोल (ओन गोल) कर बैठे जिससे मैच 1-1 से बराबर हो गया। इसके बाद निर्धारित समय तक मुकाबला 1-1 से बराबर रहा। फिर अतिरिक्त समय में भी गोल नहीं हुए और फिर पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया जहां सेविया ने जीत दर्ज की।