Europa League:मैनचेस्टर यूनाइटेड उलटफेर का शिकार, सेविला ने किया बाहर; जोस मोरिन्हो की रोमा ने भी किया कमाल – Uefa Europa League Sevilla Ousts Manchester United Jose Mourinho Roma Beat Feyenoord
सेविला बनाम मैनचेस्टर यूनाइटेड
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
इंग्लैंड के बड़े फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड यूईएफए यूरोपा लीग (UEFA Europa League) से बाहर हो गई है। उसे क्वार्टर फाइनल में स्पेन के क्लब सेविला ने हरा दिया। दोनों टीमों के बीच पहला लेग 2-2 की बराबरी पर छूटा था। दूसरे लेग में सेविला ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और तीन गोल दागे। यूनाइटेड की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी और इस तरह सेविला ने कुल स्कोर 5-2 के अंतर से सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।
जब पहला लेग 2-2 की बराबरी पर छूटा था तो ऐसा माना जा रहा था कि इस सीजन में खराब प्रदर्शन करने वाली सेविला की टीम को मैनचेस्टर यूनाइटेड आसानी से हरा देगी। सेविला अपने देश की लीग ‘ला लिगा’ में 13वें स्थान पर है। वहीं, मैनचेस्टर यूनाइटेड इंग्लिश प्रीमियर लीग में तीसरे स्थान पर है। सेविला ने हमेशा यूरोपा लीग में शानदार प्रदर्शन किया है। उसके खाते में सर्वाधिक छह खिताब है।