Euro Cup 2024:अगले साल यूरो चैंपियनशिप फुटबॉल टूर्नामेंट में इटली ने बनाई जगह, यूक्रेन से खेला गोलरहित ड्रॉ – Euro Cup 2024: Italy Made It To Next Year Euro Championship Football Tournament, Played Goalless Draw Ukraine
इटली फुटबॉल टीम
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
इटली ने अगले साल होने वाली यूरो चैंपियनशिप के लिए बनाई। टीम ने ग्रुप-सी में क्वालिफायर मैच में यूक्रेन के खिलाफ मुकाबला गोलरहित ड्रॉ खेला। वहीं, स्लोवेनिया और चेक गणराज्य ने भी चैंपियनशिप के लिए जगह पक्की की। इटली को ग्रुप-सी से अपनी जगह सुरक्षित करने और प्लेऑफ से बचने के लिए केवल एक अंक की जरूरत थी और उसने ड्रॉ खेलकर अपना काम आसान कर दिया।
इटली ने जर्मनी से भी 0-0 से ड्रॉ खेला था। यूरोपियन चैंपियन इटली दूसरे स्थान पर रहा और उसके आठ मैचों में 14 अंक रहा। वह चार मैच जीतने में सफल रहा। तीसरे स्थान पर यूक्रेन की टीम रही। प्लेऑफ मुकाबले गंवाने के कारण इटली पिछले दो फीफा विश्वकप के लिए क्वालिफाई नहीं कर सका है।
यूक्रेन अगर इटली को हरा देता तो चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई कर जाता, लेकिन उसके और इटली के समान 14 अंक रहे। हालांकि, गोल अंतर से इटली आगे बढ़ने में सफल रहा। यूक्रेन के पास अभी भी चैंपियनशिप के लिए अपनी जगह पक्की करने का मौका है, लेकिन इसके लिए उसे प्लेऑफ खेलना होगा।
इंग्लैंड पहले से ही ग्रुप में शीर्ष स्थान पर है और उसने नॉर्थ मेसेडोनिया को 1-1 पर रोकर अपना सफर बिना हार के समाप्त किया। यूक्रेन अपने घर में रूस के हमले के चलते सुरक्षा कारणों की वजह से अंतरराष्ट्रीय मुकाबले नहीं खेल रहा है। वहीं, रूस पर यूरो 2024 क्वालिफाइंग से प्रतिबंध लगाया हुआ है।
इटली फुटबॉल टीम के कप्तान जियानलुइगी डोनारुम्मा ने कहा- हम खुश हैं। हम यूरो चैंपियनशिप में खेलेंगे और इसके लिए कड़ी मेहनत की है। मैं कोच सहित कोचिंग स्टाफ के सदस्यों का भी धन्यवाद करता हूं।