Euro 2024:यूरो कप का ड्रॉ जारी; ग्रुप ऑफ डेथ में गत विजेता इटली और स्पेन; रोनाल्डो की टीम के लिए आसान राह – Euro 2024 Draw Defending Champions Italy And Spain In Group Of Death Easy Path For Cristiano Ronaldo Portugal
क्रिस्टियानो रोनाल्डो
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
यूरोप के सबसे बड़े फुटबॉल टूर्नामेंट यूरो कप 2024 के लिए ड्रॉ का एलान कर दिया गया है। जर्मनी के 10 शहरों में टूर्नामेंट का आयोजन होगा। यूरो कप का उद्घाटन मैच 14 जून को खेला जाएगा। वहीं, फाइनल का आयोजन 14 जुलाई को होगा। हैम्बर्ग में शनिवार को ड्रॉ जारी किया गया। पहला मैच मेजबान जर्मनी और स्कॉटलैंड के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच बर्लिन में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें: यूरो कप ड्रॉ के वक्त निकली अश्लील आवाजें, शर्मसार हुए आयोजक
मेजबान जर्मनी ग्रुप ए में स्कॉटलैंड, हंगरी और स्विट्जरलैंड के साथ है। गत विजेता इटली को स्पेन के साथ ग्रुप बी में रखा गया है। इस ग्रुप में क्रोएशिया और अल्बानिया की टीम भी है। इटली ने इंग्लैंड को हराकर पिछली बार खिताब जीता था। स्पेन की टीम तीन बार चैंपियन बनी है। उसने 1964, 2008 और 2012 में खिताब अपने नाम किया था। पिछली बार स्पेन की टीम सेमीफाइनल में हार गई थी। इटली की बात करें तो वह 1968 और 2020 में चैंपियन बना था।