Top News

Eric Garcetti:पीएम मोदी की नीतियों से प्रभावित हुए अमेरिकी राजदूत गार्सेटी, कहा- ‘अद्भुत हाथों में है भारत’ – Eric Garcetti: Us Ambassador Garcetti Impressed By Pm Modi’s Policies, Said- ‘india Is In Wonderful Hands’

Eric Garcetti: US Ambassador Garcetti impressed by PM Modi's policies, said- 'India is in wonderful hands'

Eric Garcetti
– फोटो : Social Media

विस्तार

भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी और उनकी नीतियों की जमकर तारीफ की है। उन्होंने पीएम मोदी की लीडरशिप की चर्चा करते हुए बताया कि भारत एक अद्भुत हाथों में है। 

उन्होंने कहा- “भारत इतने अद्भुत हाथों में है। आपके नेतृत्व और परिवर्तनकारी नीतियों के साथ सार्वजनिक और निजी क्षेत्र जिन्हें आप और यह प्रशासन मिलकर लागू कर रहे है, यह पहलू हर उस चीज को परिभाषित करता है जो इस समय भारत के उदय का हिस्सा है।” 

उन्होंने भारत-“अमेरिका रिश्तों पर कहा- “अमेरिका और भारत का इस मुकाम पर है, जिसे देखकर दुनिया का सबसे रोमांचक गठजोड़ माना जा रहा है।” 

पीएम मोदी की अमेरीकी दौरे पर गार्सेटी ने कहा- “हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अगले महीने पीएम मोदी की वाशिंगटन की राजकीय यात्रा की तैयारी कर रहे हैं। उभरती प्रौद्योगिकियों के साथ सहयोग किया जा रहा है। यह एक ऐसी तकनीक है जिसकी रीढ़ 5G है।”



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button