Epl Manchester City Reached Second Place After Defeating Brentford Phil Foden Scored A Hat-trick Goal – Amar Ujala Hindi News Live
केविन डि ब्रुइन और फिल फोडेन
– फोटो : X/@premierleague
विस्तार
भारत में हुए 2017 के अंडर-17 फीफा विश्वकप में इंग्लैंड की जीत के हीरो फिल फोडेन ने हैट्रिक लगाकर इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में मैनचेस्टर सिटी को ब्रेंटफोर्ड पर 3-1 से जीत दिलाई। फोडेन की यह करियर की दूसरी हैट्रिक रही। सिटी ने पिछड़ने के बाद जीत हासिल की। इस जीत के साथ उसके खिताब जीतने की उम्मीदें बरकरार है। वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। उसके और लिवरपूल को इसी अंतर से हराने वाले आर्सेनल के 49-49 अंक हैं, लेकिन सिटी ने एक मैच कम खेला है और उसका गोल औसत भी आर्सेनल से अच्छा है। शीर्ष पर मौजूद लिवरपूल (51) और सिटी में सिर्फ दो अंक का फर्क रह गया है।
पहले हाफ में बराबरी दिला दूसरे में किए दो गोल
फोडेन की यह हैट्रिक इस वजह से भी खास रही क्यों कि गोल मशीन एर्लिंग हालैंड और केविन डि ब्रुइन की मौजूदगी में उन्होंने तीनों गोल किए। हालांकि 21वें मिनट में नील माउपे ने गोलकर ब्रेंटफोर्ड को बढ़त दिलाई। पहले हाफ के स्टापेज समय में फोडेन ने ब्रेंटफोर्ड के खराब रक्षण का फायदा उठाते हुए सिटी को बराबरी दिला दी। 53वें मिनट में उन्होंने अपनी टीम को 2-1 की बढ़त दिलाई और 70वें मिनट में गोलकर अपनी हैट्रिक पूरी की।
Phil Foden’s hat-trick returned @ManCity to the top of the goalscoring charts 📈 pic.twitter.com/9nrA0nh8xB
— Premier League (@premierleague) February 6, 2024
लगातार पांचवीं जीत हासिल की
सिटी की अकादमी से मुख्य टीम में शामिल हुए फोडेन कभी टीम में नियमित सदस्य नहीं रहे। फोडेन ने मैच के बाद कहा यह संभवत: सिटी की शर्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। फोडेन के अब सभी कंपटीशनों में सिटी के लिए 14 गोल हो गए हैं। 27 दिसंबर के बाद से ईपीएल में सिटी की यह लगातार पांचवीं जीत है। हालैंड 86 मिनट तक मैदान में रहे। हालांकि उन्होंने कोई गोल नहीं किया, लेकिन फोडेन के तीसरे गोल में उन्होंने मदद जरूर की। वह अब तक 14 गोल कर चुके हैं और लिवरपूल के मोहम्मद सालाह के साथ बराबरी पर हैं।