Sports
Epl:मैनचेस्टर यूनाइटेड ने जीत के साथ दी बॉबी चार्लटन को विदाई, शेफील्ड को हराया – Epl: Manchester United Bid Farewell To Bobby Charlton With Victory, Defeated Sheffield Wednesday
मैनचेस्टर यूनाइटेड
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मैनचेस्टर यूनाइटेड ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में शेफील्ड यूनाइटेड को 2-1 से शिकस्त देकर अपने पूर्व खिलाड़ी दिवंगत सर बॉबी चार्लटन को विदाई दी। इंग्लैंड की 1966 की विश्व विजेता टीम के सदस्य और सार्वकालिक महान फुटबालरों में से एक सर बॉबी चार्लटन का 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए स्कॉट मैकटॉ मिनय ने 28वें मिनट में गोल किया, जबकि डियोगो डलोट ने 77वें मिनट में गोल दागा। शेफील्ड यूनाइटेड के लिए एकमात्र गोल ऑलीवर मैकबर्नी 34वें मिनट में पेनाल्टी पर करने में सफल रहे।