English Shiva Trailer:कन्नड़ सिनेमा के 14 निर्देशकों ने किया कैमरे का सामना, अब सलमान खान से होंगे दो दो हाथ – English Shiva Release In Seven Language Will Face Salman Khan Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan At 21 April
सात भाषाओं में रिलीज होने जा रही फिल्म ‘इंग्लिश शिवा’ में कन्नड़ सिनेमा के जो 14 निर्देशक एक्टिंग करते नजर आएंगे, उनमें डॉ. वी नागेंद्र प्रसाद, नागेंद्र उर्स, शरण कब्बुर, जगदीश कोप्पा, विक्ट्री वसु, रविथेजा, जयवर्धन, मंजू दैवज्ञना, सुनील पुराणिक आदि शामिल हैं। फिल्म के निर्माता डेविड रायप्पा ने बताया, ‘पहले हमने इस फिल्म को कन्नड़ में ही बनाया था और इसी भाषा में रिलीज करना चाह रहे थे, लेकिन फिल्म बनने के बाद लोगों ने सलाह दी कि इसे दूसरी भारतीय भाषाओं में भी रिलीज किया जाना चाहिए।’
कन्नड़ सिनेमा अभिनेता प्रमोद की बहुभाषी रिलीज होने वाली ‘इंग्लिश शिवा’ पहली फिल्म है, इससे पहले वह कन्नड़ की पांच फिल्मों में काम कर चुके हैं और प्रभास की फिल्म ‘सालार’ में भी एक खास किरदार निभा रहे हैं। शाहरुख खान के वह खास प्रशंसक हैं। उन्होंने कहा, ‘शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ रिलीज होते ही मैंने थिएटर में जाकर देखी थी।’
फिल्म की लीड एक्ट्रेस तेजस्वी शर्मा ने इस मौके पर कहा, ‘अब पूरे देश में बनने वाले सिनेमा की पहचान भारतीय सिनेमा की हो गई है। चाहे किसी भी भाषा की फिल्म कहीं भी रिलीज हो, अगर फिल्म का कंटेंट अच्छा होगा तभी फिल्में चलेगी। हर जगह के दर्शको का इमोशन एक ही जैसा होता है। कौन सी फिल्म से दर्शक भावनात्मक रूप से जुड़ते हैं, यह उन पर निर्भर करता है,क्योंकि वह अपनी जेब से पैसा खर्च करके फिल्म आते हैं।’
फिल्म ‘केजीएफ’ में यश और कांतारा’ में ऋषभ शेट्टी की आवाज डब कर चुके सचिन गोले ने इस फिल्म में फिल्म के नायक प्रमोद की हिंदी में डबिंग की है। कन्नड़ में यह फिल्म ‘इंग्लिश मांजा’ के नाम से बनी है और हिंदी में ‘इंग्लिश शिवा’ के नाम से रिलीज हो रही है।