Eli Cohen:तीन दिन का दौरा एक दिन में खत्म करेंगे इस्राइली विदेश मंत्री, पीएम मोदी से मिलकर लौटेंगे, जानें वजह – Eli Cohen: Israeli Foreign Minister Will End His Three-day Tour In One Day, Will Return After Meeting Pm Modi
Eli Cohen
– फोटो : ANI
विस्तार
इस्राइल के विदेश मंत्री एली कोहेन तीन दिन के दौरे के लिए भारत आ गए हैं। तीन दिन के इस दौरे में वह पीएम मोदी और केंद्रीय रक्षा मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करने से लेकर मुंबई में जुईस ट्रेल (यहूदियों के स्मारक) का उद्घाटन करने के बाद अपने देश वापस लौटने वाले थे।
हालांकि उनकी ये योजना सफल नहीं रही और कोहेन आज ही पीएम मोदी से मिलकर वापस लोटने वाले हैं। दरअसल, अपनी देश से जुड़ी सुरक्षा अपडेट मिलने के बाद वह अब भारत के तीन दिन के दौरे को खत्म कर वापस लौट जाएंगे।
भारत पहुंचकर उन्होंने दिल्ली में सीआईआई भारत-इस्राइल बिजनेस फोरम में कहा- “मैं पीएम मोदी के साथ इजरायल और भारत के बीच मुक्त व्यापार समझौते का मुद्दा उठाऊंगा।”