Entertainment

Elemental Postponed:आदिपुरुष के रास्ते से हटी ‘एलिमेंटल’, 16 जून की बजाय अब इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक – Disney Pixer Film Elemental Postponed To 23 June Supposedly To Avoid Clash With Adipurush And The Flash

Disney pixer film Elemental postponed to 23 june supposedly to avoid clash with adipurush and the flash

आदिपुरुष, द फ्लैश और एलिमेंटल
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

डिज्नी और पिक्सर ने अपनी आगामी फीचर फिल्म एलिमेंटल की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। यह फिल्म 16 की बजाय अब 23 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। एलिमेंटल ने यह फैसला इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष की वजह से किया है। दरअसल, आदिपुरुष भी 16 जून को रिलीज होने जा रही है। जिस वजह से एलिमेंटल के मेकर्स ने रिस्क लेना सही नहीं समझा। जिसके बाद आदिपुरुष को इसका फायदा मिलेगा। अब आदिपुरुष के सामने सिर्फ एक फिल्म है। 16 जून को अब हॉलीवुड सुपरहीरो फिल्म द फ्लैश है।

दर्शकों को 16 जून का बेसब्री से इंतजार है। उम्मीद की जा रही है कि आदिपुरुष रिलीज के साथ ही कमाई के नये रिकॉर्ड्स कायम करेगी। मेकर्स ने आदिपुरुष को लेकर ऐसी ही हाइप के चलते इसके आस-पास अपनी फिल्म रिलीज न करने का फैसला किया है। सिर्फ हॉलीवुड फिल्म फ्लैश से ही इसका मुकाबला होगा।

ओम राउत निर्देशित आदिपुरुष वर्ल्डवाइड बड़े पैमाने पर रिलीज की जा रही है। आदिपुरुष से पहले का सोमवार खाली है। दो जून को विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म जरा हटके जरा बचके की रिलीज के बाद 9 जून का शुक्रवार खाली रहेगा और 16 जून को सीधे आदिपुरुष सिनेमाघरों में लगेगी। आदिपुरुष का अंतरराष्ट्रीय प्रीमियर भी रखा जा रहा है। छह जून को तिरुपति में प्री-रिलीज इवेंट का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें फिल्म की स्टार कास्ट के अलावा साधु-संत शामिल होने वाले हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा यह भी किया गया है कि फिल्म ने विभिन्न राइट्स से 400 करोड़ से अधिक जुटा लिये हैं। बता दें कि ओम राउत के निर्देशन में बनी आदिपुरुष महाकाव्य रामायण पर आधारित फिल्म है। जिसमें राम के रूप में प्रभास, जानकी के रूप में कृति सेनन और लक्ष्मण के किरदार में सनी सिंह हैं। सैफ अली खान फिल्म में रावण की भूमिका में नजर आएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button