Election 2023:कांग्रेस का दो दिवसीय मंथन, मध्य प्रदेश-राजस्थान और छत्तीसगढ़ के लिए बनेगी चुनावी रणनीति – Congress Deliberations On Poll Strategy In Madhya Pradesh Rajasthan Chhattisgarh Assembly Election Latest News
मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी।
– फोटो : Social Media
विस्तार
कर्नाटक में चुनावी सफलता के बाद कांग्रेस ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। पार्टी अपनी तैयारियों और चुनावी संभावनाओं पर शुक्रवार से दो दिवसीय मंथन शुरू करेगी। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस की मध्य प्रदेश और राजस्थान इकाइयां आज यानी शुक्रवार को अपनी तैयारियों और उठाए जाने वाले कदमों पर अलग-अलग चर्चा करेंगी। इसके अलावा पार्टी 27 मई को छत्तीसगढ़ पर रणनीतिक बैठक करेगी। तेलंगाना और मिजोरम के लिए रणनीतिक बैठकें बाद में होंगी।
कर्नाटक में जीत से कांग्रेस उत्साहित
दरअसल, कांग्रेस कर्नाटक में अपनी चुनावी जीत से उत्साहित है। कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था। इस बार कर्नाटक में भारी बहुमत के साथ कांग्रेस को 135 सीटें मिलीं। भाजपा को 66 सीटों से संतोष करना पड़ा। इसके अलावा जेडीएस ने 19 और अन्य ने चार सीटें जीतीं।
प्रशांत किशोर के पूर्व सहयोगी करेंगे चर्चा
अब कांग्रेस ने तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव के अगले दौर की तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे इन बैठकों का नेतृत्व करेंगे। चुनाव रणनीतिकार एवं प्रशांत किशोर के पूर्व सहयोगी सुनील कानूगोलू विधानसभा चुनाव के अगले दौर के लिए पार्टी की तैयारियों की रणनीति बनाने के लिए प्रदेश इकाइयों के नेताओं के साथ विचार-विमर्श का हिस्सा होंगे।