सलमान खान ने फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के साथ बड़े पर्दे पर चार साल बाद वापसी की है। इस मूवी से फैंस, भाईजान और ट्रेड पंडितों को काफी उम्मीदें थीं। हालांकि, फिल्म के ईद के मौके पर रिलीज होने के बाद भी इसे लेकर फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। शुरुआती आंकड़ों की मानें तो, इसने शुक्रवार यानी अपनी रिलीज डे पर भारत में 12.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जो सलमान खान के 10 साल की फिल्मों में से सबसे बुरी ओपनिंग मानी जा रही हैं। आइए अब देख लेते हैं कि पिछले पांच सालों में ईद के मौके पर किन-किन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी और किसका कारोबार कितना रहा-
ईद के मौके पर दस्तक देने वाली सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं। हालांकि, फिल्म के ओपनिंग डे के आंकड़े बेहद निराशाजनक रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो, भाईजान की इस मूवी ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 12.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। इतनी खराब शुरुआत सलमान की साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म ‘रेडी’ की भी नहीं थी। ‘रेडी’ ने अपने ओपनिंग डे पर 13.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
Raftaar: रफ्तार ने द कपिल शर्मा के शो को बताया ‘शोशेबाजी’, वायरल होने पर डिलीट किया वीडियो
सलमान खान की फिल्म ‘राधे योर मोस्ट वांटेड भाई’ साल 2021 में ईद के मौके पर बड़े पैमाने पर रिलीज की गई थी। हालांकि, यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई। फिल्म के ओपनिंग डे का कलेक्शन महज 1 लाख रुपये रहा। राधे में ड्रामा, एक्शन, कॉमेडी और रोमांस सबकुछ था, लेकिन ऐसा नहीं जो दर्शकों को लुभा सके, यही कारण रहा कि फैंस इसे देखने के लिए सिनेमाघरों तक नहीं पहुंचे। वहीं, कोरोना महामारी भी इसके फ्लॉप का एक बड़ा कारण रही।