Drugs:विदेशी नागरिक से जब्त की गई 2.4 किलोग्राम हेरोइन, कार्टन में छिपा कर ला रहा था ड्रग्स – Mumbai Airport Customs Seized 2.4 Kg Of Heroin From A Foreign National Who Arrived From Uganda
ड्रग्स
– फोटो : Social Media
विस्तार
मुंबई एयरपोर्ट कस्टम्स ने एक विदेशी नागरिक से हेरोइन जब्त की। यह घटना 16 अप्रैल रविवार की है, जब एयरपोर्ट कस्टम्स ने युगांडा के एंतेबे से आए विदेशी नागरिक से करीब 2.4 किलोग्राम हेरोइन बरामद की थी। इस हेरोइन की कीमत करीब 16.80 करोड़ रुपये है। ड्रग्स को एक कार्टन में खांचा बनाकर छिपाया गया था। मुंबई कस्टम्स के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
#WATCH | Mumbai Airport Customs on 16 April seized 2.4 kg of Heroin valued at Rs 16.80 crores from a foreign national who arrived from Entebbe, Uganda. Drugs were concealed in a false cavity of a carton.
(Source: Customs) pic.twitter.com/cuIKOqZGvY
— ANI (@ANI) April 17, 2023