Drishyam 3:’दृश्यम 3′ को लेकर आया अब तक का सबसे बड़ा अपडेट, एक साथ रिलीज होगी अजय-मोहनलाल की फिल्म – Drishyam 3 Big Update Ajay Devgn Mohanlal Film Will Release On Same Date As Per Reports
मोहनलाल, अजय देवगन
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
साल 2013 में सुपरस्टार मोहनलाल और जीतू जोसेफ क्राइम थ्रिलर ‘दृश्यम’ के लिए एक साथ आए थे। यह फिल्म इतनी ज्यादा सफल रही कि इसे हिंदी में अजय देवगन, तमिल में कमल हासन और तेलुगू में वेंकटेश के साथ बनाया गया। बॉक्स ऑफिस पर इन सभी फिल्मों में जमकर बिजनेस किया। इस बीच अगर नए रिपोर्ट की मानें तो दृश्यम के निर्माताओं ने तीसरी किस्त के लिए इसके हिंदी क्रिएटर्स के साथ एक समझौता किया है। एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक ‘दृश्यम 3’ हिंदी और मलयालम के क्रिएटर्स के बीच डेवलपमेंट स्टेज में पहुंच गई है।
Ulajh Shooting: अब गुलशन देवैया बने जान्हवी कपूर के हीरो, मुंबई की गर्मी से दूर यहां शुरू हुई शूटिंग