Entertainment

Dream Girl 2:एकता, राज और आयुष्मान के सामने छोटे शहरों की चुनौती, मेट्रो शहरों में दिल्ली एनसीआर नंबर वन – Dream Girl 2 Advance Booking In Top 10 Cities Of India Ayushmann Khurrana Ekta Kapoor Raaj Shaandilyaa


सिनेमाघरों में अपनी खोई चमक पाने की पूरी कोशिश में जुटे अभिनेता आयुष्मान खुराना की नई फिल्म ‘ड्रीमगर्ल 2’ उनके साथ साथ फिल्म की हीरोइन अनन्या पांडे, इसके निर्देशक राज शांडिल्य और इसकी निर्माता एकता कपूर के लिए भी लिटमस टेस्ट साबित होने जा रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग देश के मेट्रो शहर में अच्छी पकड़ बनाती दिख रही है लेकिन अकोला जैसे एकाध शहरों को छोड़ दें तो फिल्म का माहौल छोटे शहरों में बनता नहीं दिख रहा। फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ में आयुष्मान की हीरोइन रहीं नुसरत भरूचा की फिल्म ‘अकेली’ भी 25 अगस्त को ही रिलीज हो रही है और इसका नुकसान भी ‘ड्रीमगर्ल 2’ को ही उठाना पड़ सकता है।

TV Shows: भारत के इन टीवी शोज को पाकिस्तान में किया गया बैन, लिस्ट में बिग बॉस भी है शामिल



आयुष्मान खुराना की जब से एक फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ कोरोना संक्रमण काल में सीधे ओटीटी पर रिलीज हुई, बॉक्स ऑफिस पर उनकी ब्रांडिंग को खासा नुकसान पहुंचा है। उनकी पिछली चार फिल्में ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’, ‘अनेक’, ‘डॉक्टर जी’ और ‘एन एक्शन हीरो’ बॉक्स ऑफिस पर अपेक्षित परिणाम हासिल नहीं कर सकीं। आयुष्मान अपनी हर फिल्म में आम आदमी के एक नए रूप को परदे पर पेश करने के लिए प्रयोग करते रहे हैं और ‘ड्रीमगर्ल’ सीरीज में भी उनका जनाना आवाज निकालने का प्रयोग काफी रोचक रहा है। पिछली फिल्म में सीता के किरदार में दिखे आयुष्मान इस बार पूजा का पूरा गेटअप लेकर परदे पर अपना कमाल दिखाने की तैयारी में हैं।


फिल्म ‘ड्रीमगर्ल’ ही आयुष्मान के करियर की पहली फिल्म रही है जिसे घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ से अधिक की ओपनिंग मिली। इसके ठीक बाद रिलीज हुई फिल्म ‘बाला’ को भी इसका फायदा मिला और उसकी ओपनिंग भी 10.15 करोड़ रुपये रही। आयुष्मान की इन दो फिल्मों के अलावा किसी भी दूसरी फिल्म की ओपनिंग अब तक 10 करोड़ रुपये से ऊपर नहीं रही है तो इस बार फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ में उनके सामने पहली चुनौती किसी तरह ये आंकड़ा पहले दिन के कलेक्शन में पार करने की रहेगी।


फिल्म की एडवांस बुकिंग की जो तस्वीर अब तक उभर कर सामने आती दिख रही है, उसमें सबसे ज्यादा योगदान दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के सिनेमाघरों का ही दिख रहा है। इन सिनेमाघरों में अब तक करीब 35 लाख रुपये की टिकटें एडवांस बुकिंग में बुक हो चुकी हैं। मुंबई अभी इसके आधे पर ही है। हर फिल्म के प्रचार के लिए गुजरात के शहरों को मथने वाले फिल्मी सितारों के लिए ताजा सबक ये है कि वहां अब हिंदी सिनेमा का कारोबार ढीला होता दिख रहा है। गुजराती सिनेमा और ओटीटी की बढ़ती धमक का नतीजा ये है कि गुजरात के किसी भी शहर में फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ की एडवांस बुकिंग लाख रुपये के पास भी नहीं पहुंची है।


फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ की एडवांस बुकिंग सबसे ज्यादा छोटे शहरों में कमजोर है। अकोला को एक अपवाद के रूप में छोड़ दें तो सूरत, भोपाल, मैसुरू, हुबली आदि शहरों से फिल्म की रिपोर्ट अच्छी नहीं है। फिल्म ‘गदर 2’ का धमाकेदार बिजनेस अब भी बॉक्स ऑफिस पर जारी है और अगर आयुष्मान की फिल्म ने शुरू के तीन दिनों में ठीक ठाक कारोबार नहीं किया तो थियेटर वाली उनकी फिल्मों के शो करके ‘गदर 2’ के शो बढ़ाने पर मजबूर हो जाएंगे।

Vijay Deverakonda: ‘हम सभी को चुप रहना होगा…’ रजनीकांत और चिरंजीवी की फ्लॉप फिल्मों पर बोले विजय देवरकोंडा


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button