Draupadi Murmu:राष्ट्रपति मुर्म ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला, पेरिस में पदकों का है भरोसा – Draupadi Murmu: President Murmu Encouraged The Players, Confident Of Medals In Paris
खिलाड़ियों से बात करती राष्ट्रपति मुर्मू
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को यहां कुछ खिलाड़ियों से मुलाकात की और कहा कि देश को भरोसा है कि वे अपने कौशल और समर्पण से अगले साल पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक में पदक लाकर गौरवान्वित करेंगे। ये खिलाड़ी ‘राष्ट्रपति के साथ जनता’ कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रपति भवन में पहुंचे थे। इस मुलाकात का उद्देश्य खिलाड़ियों के साथ गहरा जुड़ाव स्थापित करना और उनके महत्वपूर्ण योगदान को स्वीकार करना था। राष्ट्रपति ने कहा, ‘कुछ ही महीनों में दुनिया का ध्यान पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक 2024 पर लगा होगा। सभी देशवासियों की निगाहें हमारे खिलाड़ियों पर टिकी होंगी। हमें उनके कौशल और समर्पण पर पूरा भरोसा है कि वे देश को गौरवान्वित कर खुशियों का मौका देंगे। ’
President Droupadi Murmu interacted with a group of extraordinary sportspersons who have brought immense glory to the country in national and international championships.https://t.co/fxzuqOtoL0 pic.twitter.com/5Rirroxxsk
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 8, 2023
राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने शानदार प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित किया है। मुर्मू ने कहा, ‘उत्कृष्टता हासिल करने के लिए उनका समर्पण, जुनून और अटूट प्रतिबद्धता ने सिर्फ उनकी व्यक्तिगत काबिलियत का ही प्रदर्शन नहीं किया है बल्कि खेलों की दुनिया में भारत का नाम ऊंचा किया है।’ राष्ट्रपति ने कहा कि हाल में आयोजित एशियाई खेलों और पैरा एशियाई खेलों में उनके असाधारण प्रदर्शन के बूते ही देश ने क्रमश: 107 और 111 पदक हासिल किए। उन्होंने कहा, ‘यह उपलब्धि उनकी प्रतिभा ही नहीं बल्कि उनके अदम्य जज्बे को भी दर्शाती है। उनका यह सफर सिर्फ व्यक्तिगत जीत के बारे में नहीं है बल्कि यह सभी भारतीयों के सपनों को पंख देने के बारे में है। ’