Top News

Draupadi Murmu:जन्मदिन पर मिली शुभकामनाओं के लिए राष्ट्रपति ने कहा धन्यवाद, बोलीं- सभी लोगों की शुक्रगुजार – President Draupadi Murmu Said Thanks For The Wishes Received On His Birthday

President Draupadi Murmu said thanks for the wishes received on his birthday

Draupadi Murmu
– फोटो : Social Media

विस्तार

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देशवासियों का अभिवादन किया। मंगलवार को उन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर मिली शुभकामनाओं पर आपार हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों का स्नेह देश सेवा करने की ताकत प्रदान करता है। 

राष्ट्रपति ने ज्ञापित किया धन्यवाद

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा, केंद्रीय मंत्रियों और नेताओं सहित आम आदमियों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को बधाई प्रेषित की। लोगों से मिले अपार स्नेह पर राष्ट्रपति ने ट्वीट करते हुए कहा कि नागरिकों की ओर से जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाओं ने मुझे बहुत खुशी से भर दिया है। प्यार की यह अभिव्यक्ति मुझे राष्ट्र की सेवा करने की अधिक ताकत देती है। मैं सभी लोगों की शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझे शुभकामनाएं दी। राष्ट्रपति ने आगे कहा कि मैंने अपने दिन की शुरुआत भगवान जगन्नाथ के मंदिर जाकर की। मैंने ईश्वर से देशवासियों के लिए कामना कर आशीर्वाद मांगा।

इसके बाद दूसरे ट्वीट में मुर्मू ने कहा कि मैंने राष्ट्रपति एस्टेट और अमर ज्योति चैरिटेबल ट्रस्ट गई। यहां मैंने बच्चों के साथ कुछ समय बिताया। नन्हे फरिश्तों से मिलकर, उनके साथ समय बिताकर, उनसे बात करके बहुत अच्छा लगा। मैं बहुत खुश हूं।





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button