Dono Review:राजश्री की विरासत संभालने में सफल रहे अवनीश, राजवीर और पलोमा को डेब्यू फिल्म में फुल नंबर – Dono Review Avneesh Get Full Number In Taking Over Rajshree Legacy Rajveer And Paloma Debut Film
दोनो रिव्यू
– फोटो : अमर उजाला, मुंबई
Movie Review
दोनो
कलाकार
राजवीर देओल
,
पलोमा ढिल्लों
,
आदित्य नंदा
,
कनिका कपूर
,
रोहन खुराना
और
गरिमा अग्रवाल आदि
लेखक
अवनीश एस बड़जात्या
और
मनु शर्मा
निर्देशक
अवनीश एस बड़जात्या
निर्माता
कमल कुमार बड़जात्या
,
राजकुमार बड़जात्या
और
अजीत कुमार बड़जात्या
रिलीज
5 अक्टूबर 2023
76 साल हो गए राजश्री प्रोडक्शंस को फिल्में बनाते। अगर इन फिल्मों के शुरू में आने वाले राजश्री के लोगो पर गौर करेंगे तो पता चलेगा कि कैसे इस फिल्म निर्माण कंपनी ने समय के साथ साथ खुद को बदला है और बदलते समाज की कहानियों को आत्मसात किया है। इन दिनों जमाना डेस्टिनेशन वेडिंग का है तो शादी, विवाह की रीति रिवाजों की रीढ़ पर राजश्री की नई पीढ़ी ने एक नए जमाने की फिल्म गढ़ी है राजश्री की अगली पीढ़ी के निर्देशक अवनीश एस बड़जात्या ने। फिल्म की कहानी आज के परिवेश की है, लेकिन इसमें पारिवारिक मूल्यों और आज के युवाओं की आधुनिक सोच को बहुत ही गहराई से पेश किया है।