Dono Fresh Faces:‘दोनो’ में इन पांच उम्दा कलाकारों को भी मिला चमकने का मौका, जानिए इनकी पूरी जन्मकुंडली – Dono Fresh Faces Kanikka Kapur Rohan Khurana Poojan Chhabra Aditya Nanda Manik Papneja In Rajveer Deol Film
राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म ‘दोनो’ के जरिए अभिनेता सनी देओल के बेटे राजवीर देओल और बीते जमाने की अभिनेत्री पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा ने हिंदी सिनेमा में दस्तक दी है। यह फिल्म रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में राजवीर देओल और पलोमा के किरदार को पसंद किया ही जा रहा है। इन दोनों के अलावा आइए जानते हैं फिल्म में खास किरदार निभाने वाले कलाकारों के बारे में…
कनिका कपूर
राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म ‘दोनो’ में कनिका कपूर ने मेघना की भूमिका निभाई है। नई दिल्ली की रहने वाली कनिका कपूर ने नई दिल्ली से ही पत्रकारिता और जनसंचार में स्नातक किया। कनिका कपूर जब कॉलेज में थी, तभी से उन्होंने शॉर्ट फिल्में बनाना शुरू कर दिया। कॉलेज में पढ़ाई के दौरान कई नाटकों में भाग लिया। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने एक मॉडल के रूप में अपने करियर की शुरुआत की। और, मिस मूड इंडिया 2013, फेमिना स्टाइल दिवा नॉर्थ 2014, मिस क्वीन ऑफ इंडिया 2015 जैसी कई सौंदर्य प्रतियोगिताएं जीतीं। उन्होंने मिस एशिया 2015 का भी खिताब जीता और उन्हें इस प्रतियोगिता के लिए पांच लाख का नकद पुरस्कार मिला। 18 साल की उम्र में कनिका कपूर ने तेलुगू फिल्म ‘टिप्पू’ से बतौर अभिनेत्री अपने करियर की शुरुआत की। वह हिंदी फिल्म ‘ए गिफ्ट ऑफ लव सिफर’ में भी काम कर चुकी है। छोटे पर्दे पर उनकी शुरुआत धारावाहिक ‘एक दूजे के वास्ते 2’ के जरिए हुई। और, अब उन्हें सबसे बड़ा मौका राजश्री की फिल्म ‘दोनो’ में मिला है।
अभिनेता रोहन खुराना ने अपने करियर की शुरुआत 2013 में ड्रामा-थ्रिलर फिल्म ‘नशा’ से की। वह कॉमेडी मिनी-सीरीज ‘टाइम आउट’ व अन्य कई सीरीज में काम कर चुके हैं। तापसी पन्नू की फिल्म ‘थप्पड़’ उन्होंने प्रियन की भूमिका निभाई थी। फिल्म ‘दोनो’ में उनकी भूमिका राजवीर देओल के सामानांतर ही है। इस फिल्म में उन्होंने एलिना के मंगेतर की भूमिका निभाई है, जिसकी डेस्टिनेशन वेडिंग पर सभी लोग इकट्ठे होते हैं। रोहन खुराना का इस फिल्म में काफी महत्वपूर्ण किरदार है। मुंबई में ही पले बढे रोहन खुराना ने एक्टिंग में करियर बनाने से पहले जेफ गोल्डबर्ग स्टूडियो से मेथड एक्टिंग की ट्रेनिंग ली है।
मुंबई में पले बढ़े पूजन छाबड़ा ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की। वह नेस्ले, कोका कोला जैसे कई प्रोडक्ट्स के लिए मॉडलिंग कर चुके है। एक्टर के तौर पर पूजन छाबड़ा को सबसे पहला मौका वेब सीरीज ‘कोटा फैक्ट्री’ में मिला था। वह ‘सेक्टर 12’, ‘होम शांति’ जैसी कई वेब सीरीज में काम कर चुके हैं। पूजन छाबड़ा का बचपन से ही अभिनय की तरह रुझान था। वह अपने स्कूल में आयोजित होने वाले नाटकों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे। राजश्री की फिल्म ‘दोनो’ के जरिए उन्होंने हिंदी सिनेमा में कदम रखा है। इस फिल्म में उन्होंने वेडिंग प्लानर की एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
अभिनेता आदित्य नंदा ने राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म “दोनों” में पलोमा की भूमिका निभा रही मेघना के पूर्व प्रेमी का किरदार निभाया है। फिल्म की कहानी एक डेस्टिनेशन वेडिंग पर आधरित है जहां पर आदित्य की मुलाकात मेघना से होती है और कहानी एक भावनात्मक मोड़ लेता है। मुंबई में पले बढ़े आदित्य नंदा ने अपने करियर की शुरुआत ओटीटी प्लेटफार्म वूट की सीरीज ‘कैंडी’ से की जिसमें आदित्य नंदा को रोनित रॉय और ऋचा चड्ढा के साथ काम करने का मौका मिला। फिल्म ‘दोनो’ से पहले आदित्य नंदा एक फिल्म ‘वेटर रिपीट’ में काम कर चुके है जो साल 2018 में रिलीज हुई थी।