Entertainment

Dono:ऐसी फिल्म बनाना चाहते थे जिस पर पिता को गर्व हो, दोनों के निर्देशक अवनीश बड़जात्या का खुलासा – Dono Director Avnish Barjatya On Directorial Debut Wanted To Make A Film That My Father Can Be Proud

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल लंबे समय से अपनी डेब्यू फिल्म ‘दोनों’ को लेकर चर्चा में हैं। पांच अक्टूबर को उनकी यह फिल्म रिलीज हो चुकी है। फिल्म का निर्माण  निर्माता सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश बड़जात्या ने किया है। फिल्म को दर्शकों की अच्छी खासी प्रतिक्रिया मिल रही है। अब हाल ही में, अवनीश बड़जात्या ने बताया कि उनके पिता ने उनसे एक ऐसी फिल्म बनाने के लिए कहा था जिसमें वह विश्वास करते हों।






राजश्री विरासत का हिस्सा होने के नाते अपने कंधों पर मौजूद जिम्मेदारी के बारे में बात करते हुए अवनीश ने कहा: ‘मेरी जिम्मेदारी थी कि हम एक ऐसी फिल्म बनाएं जो राजश्री विरासत से संबंधित हो, जिस पर मेरे पिता, राजश्री में मेरे वरिष्ठ गर्व कर सकें।  साथ ही एक ऐसी फिल्म भी बनाई जा सकती है जिसकी आवाज अलग हो। राजश्री प्रोडक्शंस ने हमेशा ऐसी फिल्में बनाई हैं जो कुछ अलग ढंग से कहती हैं।’


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button