Entertainment
Dipika Kakkar:शोएब के ‘झलक दिखला जा 11’ में जाने पर खुशी से झूमी दीपिका कक्कड़, पोस्ट शेयर कर लुटाया प्यार – Deepika Kakkar Looked Very Excited After Going To Shoaib Ibrahim Jhalak Dikhla Jaa 11
दीपिका कक्कड़, शोएब इब्राहिम
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
कलर्स टीवी का पॉपुलर डांस बेस्ड शो ‘झलक दिखला जा’ अपने 10 सीजन की शानदार सक्सेस के बाद एक बार फिर अपने नए सीजन के साथ वापसी कर रहा है। हर बार शो में एंटरटेमेंट इंडस्ट्री के कई सेलेब्स अपने डांस का जलवा दिखाते नजर आते हैं. इस बार भी शो मे हिस्सा लेने के लिए कई नाम सामने आ चुके हैं। शिव ठाकरे से लेकर तनीषा मुखर्जी तक, अब तक कई प्रतियोगियों ने अपना जाने की खबर की पुष्टि की है।