Entertainment

Dino James:कौन हैं खतरों के खिलाड़ी 13 विनर डिनो जेम्स, ट्रॉफी के साथ चमचमाती कार की अपने नाम – Rohit Shetty Khatron Ke Khiladi 13 Winner Who Is Dino James Beat Arjit Taneja Aishwarya Sharma And Won Trophy

Rohit Shetty Khatron Ke Khiladi 13 winner Who is Dino James beat Arjit Taneja Aishwarya Sharma and won trophy

डिनो जेम्स
– फोटो : Social media

विस्तार


निर्देशक रोहित शेट्टी के चर्चित रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 13’ का प्रीमियर जुलाई 2023 में हुआ था। बीती रात इस स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो को अपना विनर मिल गया है। ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 13’ की ट्रॉफी डिनो जेम्स से अपने नाम की है। डिनो जेम्स ने ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 13’ के विनर बने हैं। विनर ट्रॉफी के साथ उन्होंने 20 लाख की प्राइज मनी और एक चमचमाती कार अपने नाम की है। तो आइए जानते हैं कि रोहित शेट्टी के रिएलिटी शो के सीजन 13 के विनर डिनो जेम्स कौन हैं। 

Prabhas Account Hack: प्रभास का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक! सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये पोस्ट

‘लूजर’ से पॉपुलर हुए थे डिनो

रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 13’ के विनर डिनो जेम्स एक रैपर हैं। अपने एक सॉन्ग ‘लूजर’ से डिनो जेम्स काफी पॉपुलर हुए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका यह गाना उनकी जिंदगी पर आधारित है। बताया जाता है कि उन्होंने रैपर के तौर पर अपनी पहचान बनाने से पहले अभिनय में भी अपना हाथ अजमाया था। डिनो जेम्स ने ‘मां’, ‘यादें’, ‘अनस्टॉपेबल’ और ‘हैनकॉक’ जैसे कई गाने गाए हैं। रिएलिटी शो ‘एमटीवी हसल 2.0’ में डिनो को स्कवाड बॉस के तौर पर देखा गया था। 

Dariush Mehrjui: ईरानी निर्देशक दारिउश मेहरजुई और पत्नी की घर में घुसकर हत्या, गर्दन पर मिले चाकू के निशान

ऐश्वर्या-अर्जित को पछाड़ बने विजेता

‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 13’ में कई जाने-माने खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इन सभी खिलाड़ियों में से पहली फाइनलिस्ट अभिनेत्री ऐश्वर्या शर्मा बनी थीं। डीनो जेम्स ने बाद में ऐश्वर्या शर्मा और अर्जित तनेजा को हराकर सीजन 13 की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।

Singham Again: रोहित शेट्टी कॉप यूनिवर्स से जुड़ीं दीपिका पादुकोण, अभिनेत्री का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी

डिनो ने गाया रैप सॉन्ग

विजेता डिनो जेम्स ने शो में अपनी यात्रा का वर्णन करते हुए एक ओरिजिनल रैप सॉन्ग गाया। पूरे शो में एक बेहतरीन कलाकार होने के नाते, रोहित शेट्टी ने न केवल स्टंट करते समय निडर होने के लिए, बल्कि जब भी उन्हें अपनी राय व्यक्त करनी होती थी, उसके लिए भी डिनो की सराहना की। 

Piper Laurie: ऑस्कर नॉमिनेटेड पाइपर लॉरी का निधन, अभिनेत्री ने 91 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button