Dinesh Vijan:दिनेश विजन ने पाली हिल में खरीदे तीन आलीशान अपार्टमेंट, इतने करोड़ में हुई निर्माता की डील – Dinesh Vijan Zara Hatke Zara Bachke Producer Buys 3 Luxurious Flats In Pali Hill For ₹103 Crore Know Details
दिनेश विजान
– फोटो : social media
विस्तार
विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर ‘जरा हटके जरा बचके’ की सक्सेस के बाद फिल्म से जुड़ा हर आदमी खुशी से झूम उठा है। फिल्म को दर्शकों से मिले अपार प्यार से न केवल सारा और विक्की को फायदा हुआ है, बल्कि इसके निर्देशक और निर्माता भी इसका लुत्फ उठा रहे हैं। इस बात का सबूत तब मिला जब हाल ही में ‘जरा हटके जरा बचके’ के फिल्म निर्माता बने दिनेश विजन ने पाली हिल में 103 करोड़ रुपये में तीन आलीशान अपार्टमेंट खरीदे।
कहां है तीनों अपार्टमेंट्स
दिनेश विजन द्वारा खरीदे गए तीन अपार्टमेंट पाली हिल के नरगिस दत्त रोड पर स्थित परिश्रम बिल्डिंग की 15वीं और 16वीं मंजिल पर हैं। इनका कुल एरिया 9,077 वर्ग फुट है, जबकि कारपेट एरिया 7,791 वर्ग फुट है। तीन अपार्टमेंट्स के साथ ही सात कार पार्किंग स्लॉट भी मिले हैं। परिश्रम एक दोबारा बनाया जा रहा प्रोजेक्ट है, जिस पर इस नाम से एक छह मंजिला सोसायटी खड़ी थी। मई 2008 में, 17 सदस्यों वाली सोसायटी ने एल्टस डेवलपर्स को डेवलपमेंट राइट्स दे दिए थे।
इस दिन हुई डील
लेकिन बाद में, बॉम्बे हाई कोर्ट में एक मुकदमा चला और आखिर में वह कंपनी कीस्टोन रियल्टर्स में मिल गई थी। मौजूदा सोसायटी के सदस्यों को मिलने वाले 17 अपार्टमेंट्स के अलावा, रुस्तमजी ग्रुप, रियल एस्टेट बाजार या बेचने के लिए 27 अपार्टमेंट्स बना रहा है। बता दें, दिनेश विजन ने 25 जुलाई को रुस्तमजी ग्रुप को इनके लिए पैसा दिया था। दिनेश विजान ने 6.17 करोड़ रुपये की शुरुआती रकम रुस्तमजी ग्रुप को दिए हैं।
बैंकर थे दिनेश विजन
‘जरा हटके जरा बचके’ के निर्माता दिनेश विजन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह पहले एक बैंकर थे। लेकिन बाद में उन्होंने अपनी पत्नी पूजा विजन के साथ मिलकर मैडॉक फिल्म्स की स्थापना की है। उनके प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले कॉकटेल, बदलापुर, लव आज कल, बाला, स्त्री और हिंदी मीडियम जैसी कई फिल्मों का निर्माण हुआ है।