Top News

Digital India:केंद्रीय संचार एवं आईटी मंत्री बोले- तकनीकी डेवलपर के रूप में भारत से सीखना चाहती है दुनिया – Union Communications And It Minister Ashwini Vaishnav World Wants Learn From India As A Technology Developer

Union Communications and IT Minister Ashwini Vaishnav World wants learn from India as a technology developer

अश्विनी वैष्णव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

केंद्रीय संचार एवं आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारत तकनीकी पावरहाउस के रूप में उभर रहा है और तकनीकी डेवलपर के रूप में भारत की विकास यात्रा से दुनिया बहुत कुछ सीखना चाहती है।

29 एवं 30 अप्रैल को जी-7 देशों के डिजिटल एवं प्रौद्योगिकी मंत्रियों के सम्मेलन में शामिल होने जापान गए वैष्णव ने बृहस्पतिवार को कहा, भारत निश्चित रूप से तकनीकी पावरहाउस और विश्वसनीय साझेदार के रूप में उभर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदृष्टि भरे डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया कार्यक्रमों के कारण ऐसा संभव हुआ है। एक बयान में वैष्णव ने कहा, तकनीकी डेवलपर के रूप में भारत की विकास यात्रा से सीखने की आज वैश्विक रूप से गहरी इच्छा है। जापान में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए वैष्णव ने भारत के डिजिटल सार्वजनिक ढांचे के बारे में एक प्रस्तुतिकरण भी दिया। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button