Diamond League:नीरज चोपड़ा लुसान डायमंड लीग में खेलेंगे, एल्ड्रिन और श्रीशंकर लंबी कूद में लेंगे हिस्सा – Neeraj Chopra Will Play In Lausanne Diamond League Jeswin Aldrin And Sreeshankar Will Participate In Long Jump
नीरज चोपड़ा
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा मांसपेशियों में खिंचाव से उबरने के बाद 30 जून को डायमंड लीग के लुसाने चरण में हिस्सा लेंगे। आयोजकों ने इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ियों की सूची जारी की है जिसमें चोपड़ा का भी नाम है। उनके अलावा भारत के जेस्विन एल्ड्रिन और श्रीशंकर लंबी कूद में शिरकत करेंगे।
टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा है कि भाला फेंक में भारत के ओलंपिक विजेता नीरज चोपड़ा को चेक गणराज्य के याकूब वालेच और जर्मनी के जूलियन वेबर चुनौती देंगे। चोपड़ा ने मांसपेशियों में खिंचाव के कारण एफबीके खेल ( नीदरलैंड में चार जून ) और फिनलैंड में 13 जून को पावो नूरमी खेलों से अपना नाम वापस ले लिया था।
दो टूर्नामेंट में नहीं खेले थे नीरज
नीरज चोट के चलते फैनी ब्लैंकर्स कोएन गेम्स (4 जून) और पावो नूरमी गेम्स (13 जून) से नाम वापस ले चुके हैं। उन्हें 27 जून को गोल्डन स्पाइक ओस्ट्रावा (चेक रिपब्लिक) में भी खेलना है, लेकिन नीरज की ओर से इसमें भी खेलने की आधिकारिक घोषणा की जानी बाकी है।
दोहा डायमंडल लीग में जीता था स्वर्ण
नीरज भुवनेश्वर (उड़ीसा) में चल रही अंतरराज्यीय एथलेटिक मीट में भी नहीं खेल रहे हैं। उन्होंने पांच मई को दोहा में हुई डायमंड लीग में 88.67 मीटर भाला फेंककर स्वर्ण जीता था। इसके बाद ही वह अभ्यास सत्र में चोटिल हो गए। 19 से 27 अगस्त को बुडापेस्ट (हंगरी) में विश्व चैंपियनशिप खेली जानी है। यहां नीरज स्वर्ण जीतने की कोशिश करेंगे। इसके बाद डायमंड लीग फाइनल्स और एशियाई खेलों में भी उन्हें भाग लेना है।