Sports
Diamond League:जीत का सिलसिला आगे बढ़ाने उतरेंगे नीरज, आज होगा मुकाबला, अब तक इस सत्र में अजेय हैं चोपड़ा – Newly-crowned World Champion Neeraj Chopra Looks To Maintain Diamond League Unbeaten Streak In Zurich
नीरज चोपड़ा
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
विश्व चैंपियन बनने के चार दिन बाद ही नीरज चोपड़ा के सामने इस सत्र में अपनी जीत के क्रम को बरकरार रखने की चुनौती है। नीरज बृहस्पतिवार को डायमंड लीग में उतरने जा रहे हैं। अब तक उन्हें इस सत्र में एक बार भी हार का सामना नहीं करना पड़ा है। नीरज रविवार को बुडापेस्ट में 88.17 मीटर भाला फेंक कर पहली बार विश्व विजेता बने हैं।