Entertainment

Dhartiputra Nandini:रामायण की ‘सीता’ का अयोध्या से फिर जुड़ा नाता, जानिए ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ की क्या है कहानी – Ramanand Sagar Ramayan Fame Dipika Chikhlia Returns To Tv With Dhartiputra Nandini She Will Also Produce It


रामानंद सागर के लोकप्रिय धारावाहिक ‘रामायण’ में सीता की भूमिका निभाकर घर-घर लोकप्रिय हुई अभिनेत्री दीपिका चिखलिया की 33 साल के बाद छोटे पर्दे पर वापसी धारावाहिक ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ से हो रही है। सोमवार की शाम मुंबई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दीपिका चिखलिया ने बताया कि यह धारावाहिक रामायण के किरदार से प्रेरित है, जिसे आज के परिवेश में पेश किया गया है। दीपिका चिखलिया इस धारावाहिक में न सिर्फ अभिनय कर रही है, बल्कि इस धारावाहिक का निर्माण भी उन्होंने खुद ही किया है।



धारावाहिक ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ एक पारिवारिक कहानी है। दीपिका चिखलिया कहती हैं, ‘मेरी पहचान रामायण की सीता के रूप में है। इसलिए मेरे धारावाहिक ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ की कहानी की शुरुआत भी अयोध्या से होती है। इस सीरियल की शूटिंग की शुरुआत भी अयोध्या से हुई थी। जिस तरह से रामायण में कैकई, मंथरा और रावण जैसे किरदार थे, वैसे ही किरदार इस धारावाहिक में भी आज के परिवेश में देखने को मिलेंगे। यह धारावाहिक हमारे देश की मिट्टी से जुड़ा है। इसमें पारिवारिक मूल्य, हमारे संस्कार देखने को मिलेंगे। साथ ही इस धारावाहिक में दहेज जैसे मुद्दे पर सवाल उठाया गया है।’



इस धारावाहिक की कहानी मुख्य रूप से तीन पात्रों सुमित्रा देवी, नंदिनी और आकाश के इर्द-गिर्द घूमती हैं। धारावाहिक में नंदिनी की भूमिका निभा रहीं शगुन सिंह ने कहा, ‘यह शो मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से बहुत महत्व रखता है। नंदिनी का ऐसा किरदार है ,जो अन्याय के खिलाफ लड़ती है और धरती मैया के प्रति उसकी गहरी श्रद्धा है।’ आकाश की भूमिका निभा रहे अमन जयसवाल कहते हैं, ‘आकाश का किरदार ऐसा है, जो विदेश में शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी अपनी जड़ों से जुड़ा हुआ है। वह अपने परिवार को एकजुट रखने के लिए प्रतिबद्ध है।’

Amir Khan: दोनों एक्स वाइफ के साथ बुक लॉन्च में दिखे आमिर खान, बॉन्डिंग देख फैंस बोले- ‘ये कैसी सौतन है’



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button