धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के प्यार की कहानी दुनिया जानती है और आज भी दोनों के मोहब्बत के मशहूर किस्से सुनाए जाते हैं। जब बात हेमा मालिनी की सुविधा की आती है तो धर्मेंद्र कुछ भी करने से पीछे नहीं हटते हैं। ऐसा ही एक किस्सा है दोनों की जवानी का, जब धर्मेंद्र ने हेमा के लिए नर्सिंग होम के 100 कमरे बुक कर लिए थे। चलिए बताते हैं आपको इसकी वजह के बारे में।
दरअसल, हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी की दोस्त नीतू कोहली ने यह किस्सा सबको सुनाया था। यह किस्सा हेमा और धर्मेंद्र की बेटी ईशा के जन्म का है, जब हेमा इस बात को गुप्त रखना चाहती थीं। उस दौरान धर्मेंद्र ने उस नर्सिंग होम के सभी 100 कमरे बुक कर लिए, जहां हेमा प्रेग्नेंसी के आखिरी महीने में भर्ती थीं। इस बारे में किसी को जानकारी नहीं थी कि धर्मेंद्र ने पूरा अस्पताल बुक किया है।
Bollywood Actress: महंगे घरों की मालकिन हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, कीमत जान उड़ जाएंगे होश