Entertainment

Dharmendra:पोते की शादी के बाद धर्मेंद्र ने हेमा और ईशा से मांगी माफी! सोशल मीडिया पर लिखा इमोशनल पोस्ट – Dharmendra Shares Emotional Post For Hema Malini Esha Deol Ahana Deol After Karan Deol Wedding


बॉलीवुड के हीमैन यानी धर्मेंद्र। जो अपने दौर के हैंडसम हंक थे और लाखों हसीनाएं उनपर जान छिड़कती थी। जिन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया। अब वो 87 साल के हो चुके हैं। उम्र के इस पड़ाव पर वो सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़े हुए हैं। वो लगभग हर दिन पोस्ट शेयर करते हैं और अपने दिल का हाल बयां करते हैं। बीते दिनों उन्होंने कुछ ऐसे उदास पोस्ट शेयर किए कि फैंस का दिल भर आया। अब उन्होंने अपनी बीवी हेमा और बेटियों ईशा, अहाना के नाम एक इमोशनल नोट लिखा है। उन्हें एक बात का पछतावा है, जिसका जिक्र इसमें किया है।



सामने आए पोस्ट को देखने के बाद फैंस परेशान हो रहे हैं। उन्होंने इस पोस्ट में  हेल्थ और बीमारी की बात की है। उन्होंने बेटी ईशा देओल के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है, जिसमें वो अपने दिल की बात बयां करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनके दिल की बात वो पूरी नहीं कह सके हैं। इस आधी-अधूरी बात से ही लोग अब अटकलें लगाने लगे हैं। लोग एक्टर की हेल्थ को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं और पोस्ट पर कमेंट कर के लगातार ये सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर उन्हें हुआ क्या है। 


धर्मेंद्र ने अपने हालिया पोस्ट में लिखा, ‘ईशा, अहाना, हेमा और मेरे सभी प्यारे बच्चे…तख्तानी और वोहरा परिवारों को मैं प्यार करता हूं और दिल से आप सभी का सम्मान करता हूं…उम्र और बीमारी मुझ पर हावी हो रही हैं। मैं आपसे व्यक्तिगत रूप से बात कर सकता था, लेकिन…’ ऐसे में ये सोचने वाली बात है कि कौन सी ऐसी बात है जो धर्मेंद्र अपने परिवार से कहना चाहते हैं, लेकिन कह नहीं सके। उनका ये इस्टाग्राम पोस्ट झट से वायरल हो गया। 


बता दें, एक्टर ने पहले भी इस तरह के दो पोस्ट किए थे, जिसके बाद फैंस परेशान हो गए थे। वो लगातार पूछ रहे थे कि मरने-जीने की बात करने की वजह क्या। दरअसल एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा था,  ‘साथ जो सांस थी, जाने कियों उस साथ ने अचानक हाथ छोड़ दिया हाहा।’ इसके ठीक बाद उन्होंने एक और इमोशनल करने वाला पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘फसलों का अहसास तब हुआ… जब मैंने कहा “ठीक हूं” और उसने मान लिया। …रूह से लिखा प्रवीण का…मैंने हमेशा रूह से पढ़ा।’ 

यह भी पढ़ें: फैंस को पसंद आई सत्यप्रेम और कथा की प्रेम कहानी, यूजर्स ने बताया ब्लॉकबस्टर


वर्कफ्रंट की बात करें तो धर्मेंद्र को करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ मूवी में देखा जाएगा। इसमें आलिया भट्ट और रणवीर सिंह लीड रोल में हैं। इसके अलावा वो ‘अपने 2’ में भी नजर आएंगे। ये साल 2007 में रिलीज हुई ‘अपने’ का सीक्वल है, जिसे अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में धर्मेंद्र के साथ सनी देओल और बॉबी देओल भी थे। साथ ही कटरीना कैफ, शिल्पा शेट्टी और किरण खेर भी नजर आए थे। दूसरे पार्ट में धर्मेंद्र के पोते करण देओल भी होंगे।

यह भी पढ़ें: बुरे वक्त में सलमान-करण जौहर ने की मिमोह की मदद, दोनों की तारीफ में अभिनेता ने पढ़े कसीदे


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button