Entertainment
Dharmendra:अपने ही पोते की शादी के फंक्शन में शामिल नहीं होंगे धर्मेंद्र, बताई इस फैसले के पीछे की बड़ी वजह – Dharmendra Reveals He Will Skip Karan Deol Wedding Ceremonies And Will Only Attend The Marriage
धर्मेंद्र और करण
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बी टाउन में शादी का सीजन शुरू हो रहा है। धर्मेंद्र के पोते करण जल्द दूल्हा बनकर घोड़ी चढ़ने जा रहे हैं। ऐसे में जुहू में धर्मेंद्र का आलीशान बंगला चहल-पहल और तैयारियों से गुलजार है। धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के बेटे करण देओल जल्द ही बिमल रॉय की पोती दृशा आचार्य के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे। अब खबर आ रही है कि धर्मेंद्र अपने ही पोते की शादी के फंक्शन्स का हिस्सा नहीं बनेंगे।